• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सांसद सरोज पांडेय को रायपुर लाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरीडोर

सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, सांसद सरोज पांडेय को रायपुर लाने के लिए बनेगा ग्रीन कॉरीडोर

3 years ago
129

Bhupesh Baghel asked not allowed to land in Lucknow will passport visa have  to be taken to go to UP - भूपेश बघेल ने पूछा-लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं,  क्या यूपी

रायपुर 07 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया जाएगा। वर्तमान में सुश्री पांडेय भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें डॉक्टरों ने रायपुर ले जाने की सलाह दी है। दुर्ग के मैत्रीय नगर निवासी सुश्री पांडेय आज अपने घर में पांव फिसलने से घायल हो गई थीं। इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

Social Share

Advertisement