- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भूपेश बघेल ने कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी के जीर्णोंद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया
भूपेश बघेल ने कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी के जीर्णोंद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया
रायपुर 07 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज माता कौशल्या मंदिर परिसर, चंदखुरी के जीर्णोंद्धार एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यहां स्थित माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर को सौंदर्यीकरण से भव्य स्वरूप मिला है। इस नगरी में वैश्विक पर्यटन की दृष्टि से विकसित की जा रही सुविधाओं से इस ऐतिहासिक नगरी की रौनक आने वाले समय में बढ़ेगी। इस अवसर पर सभी मंत्रियों सगीत विधायक गण कार्यक्रम में मौजूद थे.
ऐसा माना जाता है कि रायपुर से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदखुरी चंद्रवंशी राजाओं की नगरी रहा है और माता कौशल्या जन्मस्थली है। चंदखुरी नगरी 126 तालाबों को लिए अपनी विशेष पहचान रखती है, गांव में जलसेन तालाब के बीच माता कौशल्या का प्राचीनतम मंदिर है, जो दुनियाभर में भगवान राम की मां का इकलौता मंदिर है, मंदिर में विराजित प्रतिमा के रूप में भगवान श्रीराम बालस्वरूप में अपनी माता कौशल्या की गोद में विराजमान हैं। चंदखुरी कौशल्या मंदिर एवं परिसर का 15 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो पूर्णतः की ओर है। मंदिर के विशेष आकर्षण में शिव और नंदी की विशाल प्रतिमा, द्वीप के द्वार पर हनुमान की मूर्ति, दशरथ दरबार, सुषेण की समाधि दर्शनीय है। यहां मनोकामना वृक्ष में लोग नारियल एवं मौली धागा बांधकर मनोकामना मांगते हैं।