- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नीरज पांडे NSUI के नए प्रदेश अध्यक्ष
नीरज पांडे NSUI के नए प्रदेश अध्यक्ष
3 years ago
213
0
रायपुर 02 अक्टूबर 2021/ छत्तीसगढ़ NSUI के नए अध्यक्ष अब नीरज पांडे होंगे। पिछले कई दिनों से उन्हें यह पद दिए जाने को लेकर उठापटक जारी थी। कई दावेदार अपना दम लगाए हुए थे। आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी नीरज पांडे को दी गई है। इसे लेकर शनिवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणु गोपाल के दफ्तर से एक आदेश जारी कर दिया गया है।