• breaking
  • Chhattisgarh
  • अचानक BMW के बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें, CM हाउस से 100 मीटर की दूरी पर हादसा

अचानक BMW के बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें, CM हाउस से 100 मीटर की दूरी पर हादसा

3 years ago
137

Accident near CM House in Raipur bmw burnt fire brigade put out the fire | अचानक  BMW के बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें, CM हाउस से 100 मीटर की

 

 

 

रायपुर  29 सितंबर 2021/    छत्तीसगढ़ की राजधानी में बुधवार की दोपहर एक हादसा हो गया। सड़क पर चल रही एक कार में आग लग गई। ये हादसा भगत सिंह चौक के पास से CM हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ। मुख्यमंत्री बंगले से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर BMW कार में आग लगी। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गाड़ी सिग्नल पर रुकी थी। तभी इसके बोनट से धुआं निकलता दिखा। ड्राइवर ने गाड़ी को साइड लगाने का प्रयास किया चंद सेकंड्स में ही बोनट से लपटें धधक उठीं। ड्राइवर ने भागकर खुद को बचाया।

चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सीएम आवास के आस-पास निगरानी कर रहे हथियार बंद सुरक्षाकर्मी भागकर गाड़ी की तरफ आए ट्रैफिक को डायवर्ट किया। तब तक बोनट से शुरू हुई आग कार के अंदर पहुंच चुकी थी। गाड़ी की खिड़कियों से बड़ी-बड़ी लपटें बाहर निकल रहीं थीं। पुलिस की टीम ने वॉकी-टॉकी से मदद मांगी। संदेश फायर स्टेशन की टीम के पास पहुंचा। इसके बाद टिकरापारा से फौरन एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कार की आग पर पानी की तेज बौछार मारी गई। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। सिविल लाइंस थाने से पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Social Share

Advertisement