- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात
किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात
रायपुर 29 सितंबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में किसान नेता राकेश टिकैत ने सौजन्य मुलाकात की. टिकैत राजिम में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, वे खुद भी किसान हैं। इसलिए किसानों की तकलीफ समझते हैं। इस दौरान किसानों, कृषि संकट, सरकार के सहयोग और आदिवासियों की समस्याओं पर बात भी हुई।
राकेश टिकैत ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपया देने की सराहना की। उन्होंने कहा, कई किसानों से बात हुई है। वे लोग इससे खुश हैं। उनकी दूसरी समस्याओं पर भी सरकार की ओर से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने 2500 रुपए में धान की खरीदी और गोधन न्याय योजना की चर्चा की। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात की।
इस अवसर पर सर्वश्री युद्धवीर सिंह चौधरी, राजाराम त्रिपाठी, सौरभ बी.के, हरप्रीत सिंह रंधावा और अवनीत सिंह उपस्थित थे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की ।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक मेधा पाटकर, डॉ. सुनीलम, बलदेव सिंह सिरसा, नंदकुमार बघेल, गौतम बंधोपाध्याय, हरप्रीत सिंह रंधावा, अवनीत सिंह, प्रकाश ओझा और रिन्कू रंधावा शामिल थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी सरकार किसानों, आदिवासियों के हितों के लिए ही काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार किसानों का अहित नहीं होने देगी।
किसान और जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सामने धान की खरीदी 15 क्विंटल प्रति एकड़ से बढ़ाकर 25 क्विंटल करने की मांग रखी। वहीं किसानों और सरकार दोनों को फायदा पहुंचाने के लिए धान आधारित अर्थनीति बनाने का सुझाव दिया। आदिवासी अंचल की समस्याओं, वन अधिकार कानून, विस्थापन और आंदोलनों के दमन का भी मामला उठा।