• breaking
  • Chhattisgarh
  • किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे

किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंचे

3 years ago
122

किसान नेता राकेश टिकैत को गिरफ्तार करेगी मध्य प्रदेश पुलिस!, जिला अदालत ने  जारी किया है अरेस्ट वारेंट

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर  28 सितंबर 2021/ राकेश टिकैत रायपुर पहुंचे है. दरअसल आज राजिम में अब से कुछ देर बाद किसान महापंचायत शुरू होने वाली है। वही ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, पिकअप में भरकर किसान पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि दिल्ली के आंदोलन की तर्ज पर सिख किसानों ने महापंचायत में भी आने वाले लोगों के लिए लंगर खोल दिया है। दावा है कि इसमें प्रदेश के 35 से 40 हजार लोग जुटेंगे। इस महापंचायत में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की तैयारी है।

 

महापंचायत को डॉ. दर्शनपाल सिंह, योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह, डॉ. सुनीलम, मेधा पाटेकर, बलदेव सिंह सिरसा, बलवीर सिंह भी संबोधित कर सकते हैं। डॉ. सुनीलम, सत्यवान, मेधा पाटेकर और योगेंद्र यादव के रायपुर पहुंचने की सूचना है।

Social Share

Advertisement