• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायगढ़ के कांग्रेसी नेता व बड़े कारोबारी मदन मित्तल की पत्नी समेत हत्या

रायगढ़ के कांग्रेसी नेता व बड़े कारोबारी मदन मित्तल की पत्नी समेत हत्या

3 years ago
229

कांग्रेस नेता व कारोबारी मदन मित्तल और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है.

 

 

 

 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बड़े कारोबारी मदन मित्तल की हत्या  कर दी गई है. मदन के साथ ही उनकी पत्नी अंजू देवी का भी शव उनके घर से ही गुरुवार की सुबह बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बड़े कारोबारी की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर तैनात कर दिए गए हैं. लैलूंगा थाने के टीआई भी मौके पर ही हैं. इनके अलावा एसपी समेत अन्य बड़े अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

 

लैलूंगा में रहने वाले मदन मित्तल (55) बुधवार रात 10 बजे तक शहर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुर्गा पूजा का चंदा इंकट्‌ठा कर रहे थे। घर वालों ने बताया कि मदन रात को करीब 10.30 बजे पहुंचे थे। इसके बाद उनकी बहू ऋचा ने उन्हें खाना खिलाया था। खाने खिलाने के बाद ऋचा रात 11 बजे ऊपर अपने कमरे में चली गई थी। रात को सभी अपने कमरे में सो गए थे।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मदन मित्तल कांग्रेस जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. जिले में कांग्रेस संगठन में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती रही है. स्थानीय विधायक समेत अन्य बड़े नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि लैलूंगा में इनकी खुद की राईस मिल समेत अन्य बड़े कारोबार हैं. पुलिस ने शव को बरामद कर फोरेंसिक टीम को बुलाया है. शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या को अंजाम देने की बात कही जा रही है. फारेंसिक टीम के साथ डॉग स्कॉड को भी मौके पर बुलाया गया है. बड़े कारोबारी और कांग्रेसी नेता की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.

Social Share

Advertisement