- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भारी गरज-चमक के साथ बरसे बादल, छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर भारी बरसात भी संभावित
भारी गरज-चमक के साथ बरसे बादल, छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, एक-दो स्थानों पर भारी बरसात भी संभावित
रायपुर 22 सितंबर 2021/ छत्तीसगढ़ में सक्रिय मौसमी तंत्र से आसमान में घने बादल उमड़ आए हैं। रायपुर में दोपहर में भारी गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हुई। लेकिन भारी बरसात कुछ मिनटों तक ही रही। उसके बाद हल्की होती बूंदाबादी में बदल गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में ऐसे ही हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा होगी। एक-दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की भी संभावना है। प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः सरगुजा तथा बिलासपुर और उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में हो सकता है। अनुमान है कि रायपुर शहर में अगले 24 घंटों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। शाम या रात को बरसात हो सकती है। बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।