- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पंजाब CM के इस्तीफे पर रमन सिंह बोले : किस वजह से मुख्यमंत्री बदल रहे हैं, ये समझ से परे, यहां तो 4 महीने से सिर्फ विचार ही हो रहा है; आज ऐसी स्थिति की छत्तीसगढ़ का कोई CM नहीं
पंजाब CM के इस्तीफे पर रमन सिंह बोले : किस वजह से मुख्यमंत्री बदल रहे हैं, ये समझ से परे, यहां तो 4 महीने से सिर्फ विचार ही हो रहा है; आज ऐसी स्थिति की छत्तीसगढ़ का कोई CM नहीं
रायपुर 19 सितंबर 2021/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुंख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधा है। पंजाब के CM अमरिंदर सिंह के इस्तीफे पर बात करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि कहां-कहां मुख्यमंत्री बदल रहे आज तक समझ नहीं आ रहा, कभी पंजाब में बदल रहे हैं, कभी छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के कार्यकाल की बात हो रही है, समझ से परे है। गुजरात में भी मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री बदले जाने के दूसरे सवाल पर डॉ रमन बोले- ये भाजपा में ही हिम्मत है कि नए लोगों को इस तरह से मौका दिया जा रहा है।
रमन ने कहा कि कांग्रेस में तो 4 महीने लग गए एक मुख्यमंत्री बदलने पर विचार करते-करते, आज छत्तीसगढ़ में कोई CM नहीं है, जैसी स्थिति हो गई है। मोदीजी के नेतृत्व में बीजेपी प्रयोग करती रहेगी। डॉ रमन सिंह ने ये बातें शनिवार शाम को भाजपा के रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में कहीं। दरअसल यहां भाजपा के सभी बड़े नेता समीक्षा बैठक में शामिल होेने पहुंचे थे।