• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल को रायपुर कोर्ट से मिली जमानत, जातिगत टिप्पणी मामले में किया गया था गिरफ्तार

CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल को रायपुर कोर्ट से मिली जमानत, जातिगत टिप्पणी मामले में किया गया था गिरफ्तार

3 years ago
172

छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत  में भेजे गए, कहा- सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा | Nand Kumar Baghel father of  Chhattisgarh ...

रायपुर 10 सितम्बर 2021/ जातिगत टिप्पणी मामले करने के मामले में आरोपी बनाए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर कोर्ट से शुक्रवार को जमानत दे दी गई है। उनके अधिवक्ता ने जमानत आवेदन दाखिल की थी।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के खिलाफ डीडी नगर थाने में ब्राहमण समाज ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ थाने में 505 और 153 के तहत अपराध दर्ज किया था। नंद कुमार बघेल ने अपने एक बयान मे ब्राहमणों को बाहरी और विदेशी बताया था। इस बात से नाराज ब्राहमणों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने आगरा से नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जनक कुमार हिडको के कोर्ट में करीब एक घंटे चली बहस के बाद उन्हें 15 दिनों के लिए जेल भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद वो 7 सितंबर से जेल में बंद थे। आज उन्हें बेल दे दी गई है।

Social Share

Advertisement