• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बोलीं- ढाई साल में राज्य सरकार ने बनाया तबादला उद्योग, किसी को पता नहीं आज इस जिले में, रात को कहां होंगे

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बोलीं- ढाई साल में राज्य सरकार ने बनाया तबादला उद्योग, किसी को पता नहीं आज इस जिले में, रात को कहां होंगे

3 years ago
179

 

 

 

 

 

 

 

भिलाई 09 सितम्बर 2021/    राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय लगातार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। इस बार उन्होंने राज्य में हो रहे प्रशासनिक तबादले को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि ढाई सालो में लगातार कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। साल 2018 में जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से उनकी हालत खराब है।

दरअसल, कुछ दिन पहले पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल का रातों-रात रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि किसी को पता नहीं होता कि आज इस जिले में हैं तो रात किस जिले में ट्रांसफर हो जाएगा।किसी भी अधिकारी को काम करने के लिए कम से कम 3 साल समय देना चाहिए।

कांग्रेस सरकार में तबादला उद्योग-सरोज पांडेय
कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि यहां पर बड़ा तबादला उद्योग चल रहा है। कब कौन कहां होगा और किसकी पसंद है, किसकी ना पसंद है। इसी के हिसाब से ट्रांसफर किए जा रहे है। इनके 20-20 मैच का समापन अभी हुआ नहीं है। लेकिन अधिकारी बहुत प्रताड़ित है, वो बोल नहीं पाते हैं। लेकिन तबादला उद्योग बंद होना चाहिए।

जिले में पहली बार 40 में किसी SP का तबादला

जानकारी के मुताबिक, जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महज 40 दिनों के अंदर किसी एसपी का तबादला हो गया हो। दो दिन पहले ही नवनियुक्त एसपी बद्रीनारायण मीणा ने पदभार ग्रहण किया है तो वही पूर्व एसपी प्रशांत अग्रवाल का तबादला राजधानी रायपुर किया गया है।

Social Share

Advertisement