• breaking
  • Chhattisgarh
  • बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

3 years ago
134

Chhattisgarh: Heavy Rain Expected In Many Districts - छत्तीसगढ़ : कई जिलों  में भारी बारिश के आसार | Patrika News

 

 

 

 

 

रायपुर 06 सितम्बर 2021/     बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने छत्तीसगढ़ में असर दिखाना शुरू कर दिया है। बस्तर संभाग के ऊपर इस समय घने बादलों ने डेरा जमा लिया है। ऐसे में बस्तर संभाग के सातों जिलों में कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी से अति भारी बरसात होने की संभावना है। बस्तर से लगे जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका अनुपगढ, हिसार, दिल्ली, हरदोई, सीधी, कोरबा, बलांगीर और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जिसका विस्तार 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से बरसात का यह माहौल बना है। प्रदेश के दूसरे हिस्साें में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात की संभावना बन रही है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले भी बताया था, पांच सितम्बर के बाद अच्छी बरसात की संभावना बन रही है। इस बार भारी बरसात का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ हो सकता है।

सामान्य से 14 प्रतिशत कम बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश भर में औसतन 851.4 मिलीमीटर बरसात हुई है। यह सामान्य से 14 प्रतिशत कम है। सामान्य तौर पर एक जून से 6 सितम्बर तक औसतन 990.8 मिलीमीटर बरसात होती रही है। बस्तर के कांकेर जिले में 33 प्रतिशत कम बरसात है। यह प्रदेश में सबसे कम है। रायपुर में भी सामान्य से 29 प्रतिशत कम पानी बरसा है। सबसे अधिक बरसात बस्तर के ही सुकमा जिले में हुई है। यहां सामान्य से 41 प्रतिशत अधिक पानी बरसा है। सूरजपुर और कबीरधाम में भी अच्छी बरसात हुई है।

Social Share

Advertisement