ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • 2 सालों से बंद जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दोबारा होगी शुरू, DRM ने दी जानकारी; नाम भी बदला जाएगा

2 सालों से बंद जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस दोबारा होगी शुरू, DRM ने दी जानकारी; नाम भी बदला जाएगा

4 years ago
156
जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस किसी कारण से पिछले 2 साल से बंद थी। जिसे अब जल्द शुरू किया जाएगा। - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

 

जगदलपुर  03 सितम्बर 2021/    बस्तर में एक बार फिर से जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी। पिछले 2 सालों से इस एक्सप्रेस के पहिए किसी कारण से थमे हुए थे। जिससे बस्तर के लोगों को दुर्ग जाने में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा था। लेकिन, अब जल्द ही इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी वॉल्टियर रेल मंडल के DRM अनूप कुमार सतपथी ने अपने जगदलपुर दौरे के दौरान दी है। DRM अनूप कुमार सतपथी ने रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया।

जगदलपुर पहुंचे DRM अनूप कुमार सतपथी ने रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने यहां की अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। उन्होंने कहा कि,जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस को जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। वहीं जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम-किरंदुल के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस का नया नामकरण भी किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव बनाकर रेल मंत्रालय भेजने की बात भी कही है। हालांकि अभी ट्रेन शुरू होने की तारीखो का ऐलान नहीं किया गया है।

जगदलपुर से चलती है ये ट्रेनें

  • हिराखंड एक्सप्रेस – जगदलपुर से भुवनेश्वर तक।
  • जगदलपुर-विशाखापटनम एक्सप्रेस – जगदलपुर से विशाखापटनम तक।
  • कोरापुट-हावड़ा एक्सप्रेस – जगदलपुर से कोलकाता तक।
  • जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस – जगदलपुर से राउरकेला तक।
Social Share

Advertisement