- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- चुनाव में कई पुराने चेहरे बदलेगी भाजपा : BJP के चिंतन शिविर का दूसरा दिन; शीर्ष नेतृत्व ने कहा- टिकिट मांगने वाले पहले जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करें
चुनाव में कई पुराने चेहरे बदलेगी भाजपा : BJP के चिंतन शिविर का दूसरा दिन; शीर्ष नेतृत्व ने कहा- टिकिट मांगने वाले पहले जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करें
जगदलपुर 01 सितम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ के बस्तर में चल रहे भाजपा के चिंतन शिविर का बुधवार को दूसरा दिन है। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शीर्ष नेताओं ने संकेत दिया है कि कई पुराने चेहरे बदले जा सकते हैं। इस बार कई नए लोगों को भी मौका मिल सकता है। प्रदेश में 15 साल के शासन के बाद मिली करारी हार से अब BJP नेतृत्व उबरने की कोशिश में लगा है।
जगदलपुर के एक स्थानीय होटल में सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक में शीर्ष नेताओं ने टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं को फटकार भी लगाई है। बस्तर में सभी 12 सीटों पर मिली हार के बाद नेताओं से साफ तौर पर कह दिया गया है कि जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करें। इसके बाद टिकट की बात कहें। छत्तीसगढ़ प्रभारी सहित सह प्रभारी और संगठन मंत्री ने प्रदेश के नेताओं से कहा कि वो अपनी छबि जनता के सामने बेहतर और विनम्र रखें। पिछले चुनाव के रिजल्ट से सभी को सबक लेना चाहिए।
लोकसभा चुनाव में भी नए चेहरों को मिला था मौका
लोकसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा नए चेहरों पर प्रयोग कर चुकी है। सभी पुराने दिग्गजों को टिकट काटा गया था। इसके बाद प्रदेश की 11 में से 9 सीटें पर भाजपा को जीत मिली थी। अब संभवत: यही प्रयोग विधानसभा चुनाव के दौरान भी किया जा सकता है। पुराने चेहरों को लेकर पार्टी अपनी छवि फिर से बदलने की कोशिश कर सकती है।
बैठक में ये हैं मौजूद
इस चिंतन शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह-प्रभारी नितिन नवीन व संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व CM व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी बैठक में उपस्थित हैं।
पहले दिन बस्तर से कोई भी नेता इस मीटिंग में शामिल नहीं हुआ था। हालांकि दूसरे दिन दिग्गज नेताओं में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, किरण देव , लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, मनोज मंडावी सहित महेश गागड़ा को इस बैठक में जगह मिली। इस बैठक में कुल 58 नेता शामिल हुए।