- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- काम की बात : आज से EPF अकाउंट और बैंकिंग सहित इन 5 नियमों में हुए बदलाव, इसका आप पर भी होगा असर
काम की बात : आज से EPF अकाउंट और बैंकिंग सहित इन 5 नियमों में हुए बदलाव, इसका आप पर भी होगा असर
नई दिल्ली 01 सितम्बर 2021/ आज यानी 1 सितंबर से देशभर में कई बदलाव हुए हैं। अगर आपका सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो अब आपको अकाउंट में जमा रकम पर कम ब्याज मिलेगा। इसके अलावा EPFO से जुड़े नियम भी बदल हुआ है। हम आपको ऐसे ही 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा।
पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग्स अकाउंट (बचत खाता) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसों पर 1 सितंबर से 2.90% ब्याज मिलेगा। इससे पहले बैंक इस पर 3% ब्याज दे रहा था।
EPF अकाउंट को आधार से जोड़ना जरूरी
EPFO ने EPF अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया गया है। EPF अकाउंट और आधार नंबर को लिंक नहीं करने पर आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा।
इसके अलावा इससे आपको EPF अकाउंट से पैसे निकालने में भी परेशानी हो सकती है। अगर EPF अकाउंट होल्डर का अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, तो वे EPFO की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
एक्सिस बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हुआ
एक्सिस बैंक ने पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर दी है। इसके तहत अगर आप 50 हजार रुपए से अधिक का चेक जारी करते हैं तो उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है।
चेक जारी करने वाले को चेक की तारीख, भुगतान प्राप्त करने वाले का नाम, भुगतान की जाने वाली राशि, चेक नंबर जैसी जानकारी भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी।
डिज्नी+हॉटस्टार का प्लान हुआ महंगा
OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन महंगा हो गया है। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपए की जगह 499 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 899 रुपए में यूजर्स दो फोन में ऐप चला पाएंगे। साथ ही 1,499 रुपए में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे।
गैस सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव
14.2 किलोग्राम को घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा हो गया है। अब दिल्ली में 14.2 किलो का LPG सिलेंडर 884.50 रुपए का हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी 75 रुपए का इजाफा किया गया है। ये 1693 रुपए पर पहुंच गया है।