• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजधानी के हाईसिक्योरिटी एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंध, VIP गेट में 12 बोर देशी कट्टा सहित बिलासपुर के युवक को दौड़ा कर पकड़ा गया

राजधानी के हाईसिक्योरिटी एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंध, VIP गेट में 12 बोर देशी कट्टा सहित बिलासपुर के युवक को दौड़ा कर पकड़ा गया

3 years ago
134

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर 28 अगस्त 2021/   छत्तीसगढ़ की राजधानी में एयरपोर्ट के सुरक्षा में सेंध लग गई है यहाँ हाईसिक्योरिटी होने के बाद भी बिलासपुर का युवक देशी कट्टा लेकर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गया हालांकि पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े  जाने से बचने आरोपी गिर जाने से घायल भी हो गया है।

इधर छत्तीसगढ़ में सियासी उठा-पटक के बीच माना विमानतल पर देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ़्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि  CISF जवान को देख भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस ने 12 बोर देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है । टी आई ने बताया कि वीआईपी गेट ए राइवल में एक युवक संदिग्ध रूप से आया था सीआईएसएफ ने  उससे पूछताछ की लेकिन इसी दौरान वह भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन उक्त युवक गिर गया जिससे उसे हाथ पैर में चोटें आई हैं और युवक घायल हो गया है लिहाजा बिलासपुर तोरवा मन्नू किराना स्टोर शिव मंदिर के देवरीखुर्द निवासी अमरदीप द्विवेदी उर्फ मोनू पिता नारायण प्रसाद द्विवेदी के पकड़े जाने पर पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

पकड़े गए युवक से सीएसपी एलसी मोहल्ले और टी आई दुर्गेश रावटे थाने में पूछताछ कर रहे हैं पुलिस ने युवक के खिलाफ 25  आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

 

Social Share

Advertisement