• breaking
  • Chhattisgarh
  • रविवि में ऑफलाइन परीक्षा पर बवाल : NSUI नेताओं के साथ आधी रात को कुलपति के बंगले के बाहर बैठे स्टूडेंट, कर्मचारियों ने हटाया; सुबह भी हुआ घेराव

रविवि में ऑफलाइन परीक्षा पर बवाल : NSUI नेताओं के साथ आधी रात को कुलपति के बंगले के बाहर बैठे स्टूडेंट, कर्मचारियों ने हटाया; सुबह भी हुआ घेराव

3 years ago
213
सुबह भी प्रदर्शन हुआ।

 

 

 

 

 

 

रायपुर 26 अगस्त 2021 /    छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) के खिलाफ स्टूडेंट्स ने अब आंदोलन छेड़ दिया है। वे परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफलाइन के हिसाब से परीक्षाओं की तारीख घोषित कर चुकी है। इसके खिलाफ बुधवार देर रात NSUI के कार्यकर्ताओं के साथ बहुत से स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गए और कुलपति डॉ. केशर लाल वर्मा के बंगले के सामने विरोध प्रदर्शन करने बैठ गए। छात्र नेता बोले- ये आंदोलन अब जारी रहेगा।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को हटाने की काफी कोशिश की। कर्मचारियों ने देर रात स्टूडेंट के साथ धक्का-मुक्की करते हुए इन्हें कैंपस से बाहर खदेड़ दिया। NSUI के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि अब वह गुरुवार सुबह भी कैंपस में दिनभर हंगामा होता रहा। दोपहर बाद फिर से NSUI के नेता कुलपति और कुलसचिव का घेराव करने पहुंच गए। दो से तीन घंटों तक कैंपस में ही जबरदस्त नारे बाजी होती रही। शाम के कुलसचिव ने 6 NSUI नेताओं से मुलाकात की। वो ऑफलाइन परीक्षा लेने पर ही अड़े रहे।NSU। के पदाधिकारी भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नए सिरे से आंदोलन करने की चेतावनी देकर लौट आए।

सुबह भी प्रदर्शन हुआ।

ये है मांग NSUI नेता हरी ओम तिवारी और प्रशांत ने बताया कि बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेकर कुछ एक दो महीनों में ही 6 महीने की पढ़ाई पूरी करवाई गई है। प्रदेश में दुर्ग, बिलासपुर यहां तक की हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन ही परीक्षा आयोजित कर रहा है। कोविड की वजह से पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुई है। अगर ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है तो स्टूडेंट्स के पास आंसर लिखने का समय होता है, ऑफलाइन की तरह 3 घंटे में पेपर सॉल्व नहीं करना पड़ता। जब बच्चों का कोर्स ही सही तरीके से नहीं पढ़ाया गया तो वो परीक्षा कैसे देंगे। यूनिवर्सिटी की सितंबर में होने वाली परिक्षाओं में 2 लाख के अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे। हम कुलपति डॉ. केशर लाल वर्मा से मुलाकात कर परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग करना चाहते हैं, लेकिन वह हमारी बात को तवज्जो नहीं दे रहे। यूनिवर्सिटी ने 14 सितंबर से ऑफलाइन परीक्षाएं लेने का ऐलान किया है, जबकि सभी संस्थान इस बार ऑनलाइन ही परीक्षा ले रहे हैं। पिछले 1 महीने से इस मांग को लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं। इसके बावजूद आदेश जारी कर दिया गया। अब हम यूनिवर्सिटी कैंपस में ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे और तब तक हम नहीं उठेंगे जब तक विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाएं लेने का आदेश जारी नहीं कर देता।

Social Share

Advertisement