• breaking
  • Chhattisgarh
  • हॉली क्रॉस स्कूल की मनमानी के खिलाफ पैरेंट्स ने की नारेबाजी, कहा- अनाप-शनाप फीस वृद्धि बंद करें; ABVP ने भी किया हंगामा

हॉली क्रॉस स्कूल की मनमानी के खिलाफ पैरेंट्स ने की नारेबाजी, कहा- अनाप-शनाप फीस वृद्धि बंद करें; ABVP ने भी किया हंगामा

3 years ago
143
रायपुर के इस स्कूल के सामने करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

 

रायपुर 17 अगस्त 2021/     रायपुर के बैरन बाजार इलाके में बने होली क्रॉस स्कूल के बाहर मंगलवार को हंगामा हो गया। पैरेंट्स और बड़ी तादाद में ABVP के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर बवाल कर दिया। तालियां बजाकर स्कूल तेरी मनमानी नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे, शिक्षा का व्यापार बंद करो, बंद करो… जैसे नारे गूंजने लगे। ABVP के नेता गेट पर चढ़कर हंगामा करने लगे। हालात बेकाबू होते देख फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास करने लगी। प्रदर्शनकारी नहीं माने और हंगामा होता रहा। ABVP के कार्यकर्ता इस तरह से तालियां बजाकर हंगामा करते रहे।

दरअसल होली क्रॉस स्कूल के बाहर ये बवाल फीस बढ़ोतरी की वजह से उपजा। पिछले कई दिनों से पालक फीस के मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश करते रहे। मगर इस चर्चा से कोई हल नहीं निकला। अचानक फीस बढ़ाने के फरमान पर स्कूल टिका रहा इसलिए अब पालकों का गुस्सा फूट पड़ा है। छत्तीसगढ़ पालक संघ के साथ मिलकर छात्रों ने यहां हंगामा कर दिया था। काफी देर तक हुई नारेबाजी के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने पालक से स्कूल के बारे में शिकायत ली और लौट गए। स्कूल की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है।

Social Share

Advertisement