• breaking
  • Chhattisgarh
  • स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश बघेल ने की घोषणा, प्रदेश में बनेंगे 4 नए जिले और 18 तहसील

स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश बघेल ने की घोषणा, प्रदेश में बनेंगे 4 नए जिले और 18 तहसील

3 years ago
161

 

 

 

रायपुर, 15 अगस्त 2021/   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में 4 नए जिलों और 18 नई तहसीलों के गठन करने की घोषणा की है. नए जिलों के गठन के बाद प्रदेश में अब 32 जिले होंगे. सीएम बघेल ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया.

इस दौरान सीएम कहा कि प्रशासन की सुविधाओं को जनता के पास लाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री बनने के 8 महीने के भीतर 15 अगस्त 2019 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनाने का एलान किया था. उन्होंने इस दौरान प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए 4 नए जिलों मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़ बनाने का ऐलान किया. रायपुर के पुलिस परेड मैदान पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में 18 नई तहसीलों के गठन की भी घोषणा की. तहसीलों का नाम अभी नहीं बताया गया है. यह समय-समय पर सामने आएगा. इसके साथ ही सीएम ने गांव की आबादी भूमि पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की योजना की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत लोगों को उनकी काबिज जमीन का हक दिलाने के लिए ‘स्वामित्व योजना’ प्रारंभ की जाएगी. भूमि स्वामित्व का अभिलेख मिलने पर बड़ी संख्या में लोग बैंकों से आवासीय ऋण और अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.

 

कई जिलों को तोड़ कर बनाए जाएंगे जिले

बता दें कि जिन 4 नए जिलों की घोषणा की गई है, उनमें से मोहला-मानपुर को राजनांदगांव जिले से अलग कर बनाया जाएगा. सक्ती को जांजगीर-चांपा जिले से अलग किया जाएगा. वहीं, रायगढ़ के सारंगढ़ और बलौदा बाजार-भाटापारा जिले से बिलाईगढ़ तहसील को मिलाकर एक नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया जाना है. संभावना है कि इसमें महासमुंद जिले का सरायपाली को भी शामिल कर लिया जाएगा. कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़ को अलग कर नया जिला बनाया जाना है.

 

हायर एजुकेशन के लिए उम्र सीमा का बंधन होगा खत्म

सीएम बघेल ने महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्र सीमा का बंधन खत्म करने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए उम्र सीमा का बंधन है. हायर एजुकेशन के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में हायर एजुकेशन के इस बंधन को खत्म किया जाएगा. सीएम ने बिजली कंपनियों में 2500 से अधिक युवाओं की भर्ती करने की भी जानकारी दी. इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है.

 

केवल महिलाओं के लिए मिनीमाता उद्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शुरूआत से ही मातृशक्ति को अधिकार और सुविधा सम्पन्न बनाने की रणनीति अपनाई है. मैं घोषणा करता हूं कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए विकसित किया जाएगा. यह ‘मिनीमाता उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा.

 

सीएम बघेल ने प्रदेश में की अहम घोषणाएं

इस दौरान प्रदेश में राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरल किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ नगरीय क्षेत्रों में लागू है. लेकिन अब से यह ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी. वहीं, कानून की सुरक्षा के मद्देनजर डायल 112 सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किया जाएगा

Social Share

Advertisement