- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- उच्च शिक्षा विभाग का शैक्षिक कैलेंडर जारी, रिजल्ट आने के 15 दिन में लेना होगा एडमिशन
उच्च शिक्षा विभाग का शैक्षिक कैलेंडर जारी, रिजल्ट आने के 15 दिन में लेना होगा एडमिशन
रायपुर 31 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नए शैक्षिक सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत 2 अगस्त से प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हो जाएंगे और 31 अगस्त तक चलेंगे। सेकेंड और थर्ड ईयर में रिजल्ट आने के 15 दिन के भीतर एडमिशन लेना होगा। जारी शैक्षणिक कैलेंडर में स्पष्ट शब्दों में सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बार 180 दिन क्लास लगाई जानी है। कम दिन होने की वजह से अतिरिक्त कक्षाएं ली जाएं।
यह आदेश 26 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। इसमें बलौदाबाजार जिले के 13 कॉलेज भी शामिल हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि 40 प्रतिशत कक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं और 60 फीसदी ऑफलाइन होंगी। कॉलेजों में सिटिंग सिस्टम क्षमता का आधा होगा, इसलिए सेक्शन में वृद्धि करें। इससे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं लगाने में आसानी होगी। शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए।
15 सितंबर तक दिया जाएगा प्रवेश
कुलपति की अनुमति से 15 सितंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही इसमें पुनर्मूल्यांकन, पूरक परीक्षा, इसके नतीजे, आंतरिक मूल्यांकन, वार्षिक परीक्षाएं, छुट्टी, खेलकूद, NCC और NSS के कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया गया है। खेलकूद कार्यक्रम के लिए विषम परिस्थितियों में शासन के निर्देश मान्य होंगे। वहीं कॉलेज स्तर पर 21, 22 और 23 दिसंबर में से कोई एक दिन वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कार्यक्रमों का शेड्यूल तय कर दिया गया है।
7 में से 5 आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा में जरूरी
सालभर में होने वाली 7 परीक्षाओं में से 5 में छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा। दोनों तरह की कक्षाओं में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी। कक्षाओं की पहली गणना 30 नवंबर तक और दूसरी गणना 28 फरवरी तक होगी। कैलेंडर के अनुसार 5 अक्टूबर को पहली इकाई, 3 नवंबर को दूसरी इकाई, 1 से 3 दिसंबर तक प्रथम सत्र की परीक्षा, 5 जनवरी को तीसरी इकाई, 20 से 22 जनवरी 2022 के बीच दूसरी सत्र परीक्षा, 8 फरवरी 2022 को चौथे यूनिट की आंतरिक परीक्षा होगी। प्री-फाइनल परीक्षा 22, 23 और 24 फरवरी को होगी।
16 अप्रैल से 15 जून के बीच होगी वार्षिक परीक्षा
विश्वविद्यालयों को इस बार 16 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 के बीच वार्षिक परिक्षाएं लेनी होगी। यह भी तय करना होगा कि शैक्षणिक कार्य दिवस 180 दिन का हो। इससे कम होने पर अतिरिक्त कक्षाएं लेकर उसे समायोजित करना होगा। दशहरे पर 14 से 16 अक्टूबर तक 3 दिन, दिवाली की 3 से 6 नवंबर तक 4 दिन की छुट्टी रहेगी। शीतकालीन छुट्टी 23 से 25 दिसंबर तक और गर्मी की छुट्टी 16 से 30 जून तक 15 दिन की रहेगी।
छात्रसंघ का गठन 21 से, पर तरीका तय नहीं
21 से 30 सितंबर के बीच कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ का गठन किया जाएगा। पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी करना होगा। हालांकि अभी छात्रसंघ गठन की मनोनयन या चुनाव से होगा, तय नहीं किया गया है। इसे आने वाले दिनों में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों पर छोड़ दिया गया है।