• breaking
  • Chhattisgarh
  • CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे

CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे

3 years ago
108

CBSE Board Result: 12वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने की ये नई घोषणा, जानिए कब आएगा र‍िजल्ट - CBSE extended the last date of finalising the class XII result from 22

रायपुर 30 जुलाई 2021/  केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह लिंक अब cbse.gov.in पर एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके जरिये छात्र अपने रोल नंबर के बारे में जान सकेंगे।

यहां उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले बोर्ड के परीक्षा परिणाम छात्र प्रवेश पत्र (Admit Card) पर दर्ज रोल नंबर के जरिये चेक किया करते थे, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई, जिस वजह से स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए। ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों में अपने रोल नंबर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

छात्र अपने स्‍कूल से भी रजिस्‍ट्रेशन या रोल नंबर हासिल कर सकते हैं।
वेबसाइट www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर जाएं

कई प्लेटफॉर्म्‍स पर जारी होंगे नतीजे

इस रोल नंबर के जरिये छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे, जिसकी घोषणा सीबीएसई ने दोपहर 2 बजे करने की बात कही है। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम कई प्लेटफॉर्म्‍स पर जारी किए जाएंगे, ताकि छात्र आसानी से नतीजे चेक कर सकें। देशभर में लाखों स्‍टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने सोशल मीडिया पर सीबीएसई से रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित करने की मांग की थी, जिसके बाद बोर्ड ने 28 जुलाई को कहा था कि परीक्षा परिणाम जल्‍द जारी किए जाएंगे।

चूंकि इस बार परीक्षा नहीं हो पाई है, इसलिए रिजल्‍ट एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के तहत तैयार किए गए हैं। अगर कोई छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्‍ट नहीं होता है तो उसे बोर्ड की ओर से अगले माह आयोजित की जाने वाली विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।

Social Share

Advertisement