- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा पुलिस बैलगाड़ी से 40 किमी तक रैली निकलेगी
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दंतेवाड़ा पुलिस बैलगाड़ी से 40 किमी तक रैली निकलेगी
जगदलपुर/दंतेवाड़ा 30 जुलाई 2021/ दंतेवाड़ा जिले में इस साल विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) बेहद खास होने वाला है। नक्सल प्रभावित कटेकल्याण से कुआकोंड़ा ब्लॉक तक 40 किमी लंबे रास्ते पर पुलिस बैलगाड़ी लेकर निकलेगी। इस रैली में SP से लेकर सरेंडर नक्सली, पुलिस के जवान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन सहित अन्य ग्रामीण सभी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। जवानों ने अभी से रैली की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कटेकल्याण और कुआकोंडा इलाके में अब भी कई ऐसे गांव हैं जहां देवगुड़ी के कायाकल्प का काम शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में विश्व आदिवासी दिवस के इस खास मौके पर अंदरूनी इलाके तेलम, टेटम, जियाकोड़ता सहित अन्य गांवों में देवगुड़ी (आदिवासियों के धार्मिक स्थल) के कायाकल्प के लिए भूमिपूजन भी किया जाएगा। यह रैली जिन-जिन गांवों से होकर गुजरेगी वहीं के ग्रामीणों को शामिल किया जाएगा।
टेटम में खुला नवीन पुलिस कैंप, यहीं से गुजरेगी रैली
दंतेवाड़ा जिले का टेटम नक्सलियों का कोर इलाका था। हाल ही में दंतेवाड़ा पुलिस ने एक कैंप स्थापित किया है। कैंप खुलने का बड़ा फायदा इलाके के लोगों को मिला है। नक्सलियों ने इस इलाके में दर्जनों जगहों से सड़क को काट दी थी। ऐसे में दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल होती थी। अब जवानों ने उन गड्ढों को भर दिया है। अब इन्हीं सड़कों से विश्व आदिवासी दिवस के दिन विशाल रैली निकलेगी।
कार्यक्रम की यह है रूप रेखा
- कटेकल्याण में कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। यहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी होगी।
- कटेकल्याण से बैलगाड़ियों पर सवार होकर सभी तुमकपाल, तेलम, टेटम, एटेपाल, मोखपाल होते हुए कुआकोंडा पहुंचेंगे
- जिले के सभी नाचा दल गौर नृत्य, डंडारी नृत्य सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
- क्रांतिकारी गुंडाधुर सहित अन्य जननेताओं की तस्वीरें होंगी।
- जिन गांवों से रैली गुजरेगी वहां काम करने वाले मैदानी अमले स्वास्थ्य कर्मी, सचिव, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों को सम्मानित किया जाएगा।
- गांव के युवाओं के बीच मैराथन दौड़ का आयोजन भी करवाया जाएगा।
20 से ज्यादा बैलगाड़ी पर निकलेगी रैली
दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी संस्कृति के अनुसार कटेकल्याण में ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी भी मौजूद रहेंगे। इधर 20 से ज्यादा बैलगाड़ी में क्षमता के अनुसार बैठ कर कटेकल्याण से कुआकोंडा तक रैली निकाली जाएगी। इस रैली में कोरोना को देखते ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाएगी।