- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा में गूंजा शराब सेस की राशि को दूसरे मद में खर्च करने का मामला, विपक्ष ने किया बहिर्गमन
विधानसभा में गूंजा शराब सेस की राशि को दूसरे मद में खर्च करने का मामला, विपक्ष ने किया बहिर्गमन
रायपुर 27 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्काल के दौरान विपक्ष के तीखे तेवर दिखाई दिए। शराब पर कोरोना के नाम पर लिए गए विशेष शुल्क की राशि को अन्य मदों में खर्च करने का मामला सदन में गूंजा। मंत्री मो.अकबर के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन किया। दरअसल भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शराब पर कोरोना के नाम पर वसूले गए विशेष शुल्क का मामला उठाया। कहा कि जिस नाम पर शुल्क वसूला गया लेकिन उस राशि का व्यय कोरोना के लिए नहीं कर दूसरे कार्य में क्यों किया गया? पूरी राशि स्वास्थ्य विभाग को क्यों नहीं दी गई। मंत्री मो.अकबर ने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी तो व्यय की जाएगी।
अजय चंद्राकर ने कहा कि कोरोना शुल्क की राशि को दूसरे मदों में खर्च कैसे कर सकते हैं? मो. अकबर ने कहा कि विशेष आबकारी शुल्क से स्कूलों को राशि दी गई है। इस पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई और नियम निर्देशों का उल्लंघन होने की बात कही व राजपत्र में कही बातों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना ने नाम पर दूसरे मदों में राशि खर्च कर रही है। इसकी जांच कराई जाए। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मंत्री ये बता दें कि विशेष आबकारी शुल्क कब,क्यों और कितना लगाया गया? अजय चंद्राकर ने कहा कि जो राशि सिर्फ कोरोना के लिए उसे कोरोना में ही खर्च करना चाहिए। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। क्या सरकार इस राशि को इस दौरान खर्च करेगी। प्रदेश में हजारों लोगों की मौत हो गई। उनकी जान बचाने के लिए इस राशि का उपयोग करने के बजाए सरकार दूसरे मदों में खर्च कर रही। इस बीच संसदीय कार्य यंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा की जब मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि कोरोनाकाल में लिए शराब में लिए गए विशेष शुल्क की राशि अन्य मदों में खर्च नहीं की गई, आबकारी शुल्क के तहत की गई, लेकिन आप सुनने को तैयार नहीं हैं। विपक्ष के सदस्य इस मामले में जांच की मांग पर अड़े रहे। मंत्री अकबर के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन की कार्यवाही से बहिर्गमन किया।