• breaking
  • Chhattisgarh
  • मवेशियों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन ? नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लगाया आरोप

मवेशियों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन ? नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लगाया आरोप

3 years ago
164

Chhattisgarh Leader Of Opposition Dharamlal Kaushik Corona Positive -  छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में भर्ती |  Patrika News

 

 

 

 

रायपुर 20 जुलाई 2021/ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में करीब 50 मवेशियों की मौत के मामले पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कौशिक ने कहा है कि आखिरकार ऐसे कौन से टीके मवेशियों को लगाए गए जिसकी वजह से करीब 50 मवेशियों की मौत हो गई। इस पूरे मामले के लिए कौन जिम्मेदार है? और अब तक किस तरह की जांच की गई है? जिससे स्पष्ट हो पाए कि मवेशियों की मौत किन कारणों से हुई है । पूरे प्रदेश में रोका-छोका और गौठान के नाम पर पशुधन रक्षा के दिखावे का काम हो रहा है। जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इस तरह से एक साथ कई मवेशियों की मौत से उनके मालिकों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सवाल किया है कि जो टीका मवेशियों को लगाया गया था,जिसके कारण लगातार क्षेत्र में मवेशियों की हालात 14 व 15 जुलाई को गंभीर होने लगी थी, तब पशुधन को बचाने के लिए कोई शिविर तत्काल क्यों नहीं लगाया गया? जिस टीके के कारण मौत हुई है उसकी प्रमाणिकता की जांच की गई थी या नहीं? जो टीके लगाए गए वह अमानक तो नहीं थे? इसकी जांच भी विशेषज्ञों से करावाई जानी चाहिए। पूरे घटना के लिए जो दोषी हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही मवेशियों के मालिकों को तत्काल मुआवजा दिया जाए, ताकि क्षतिपूर्ति के साथ आर्थिक मदद भी हो सके। कौशिक ने कहा है कि इससे पूर्व भी प्रदेश में कई स्थानों पर मवेशियों की मौत के मामले लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश की सरकार केवल मात्र रोका-छेका, गौठान व गोबर खरीदी के नाम पर वाहवाही लूटने में लगी है। प्रदेश की सरकार को आत्ममुग्धता से बचने हुए जनहित के कार्य करने चाहिए, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सके।

Social Share

Advertisement