- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में ITBP का जवान शहीद, एक जवान घायल
नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में ITBP का जवान शहीद, एक जवान घायल
3 years ago
201
0
नारायणपुर/जगदलपुर 20 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार को करीब ढाई घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में ITPB का एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का इस इलाके में आज दौरा भी था। उनके लिए ही रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) निकली थी। बस्तर IG सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, जिले में मुठभेड़ आमदई और शिव मंदिर के बीच चल रही है। थाना छोटेडोंगर से ITBP 45वीं बटालियन के जवान ROP ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। अभियान के दौरान सुबह करीब 10 बजे कैंप अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।