• breaking
  • Chhattisgarh
  • महिला अफसर का छापा बोली- फाइन दो वरना सील कर दूंगी दुकान; सरकारी शराब दुकान पर 25 हजार का जुर्माना

महिला अफसर का छापा बोली- फाइन दो वरना सील कर दूंगी दुकान; सरकारी शराब दुकान पर 25 हजार का जुर्माना

3 years ago
129

Municipal officer fined 25 thousand on liquor shop in Raipur | गंदगी देखकर  भड़कीं स्वास्थ्य अधिकारी, बोली- फाइन दो वरना सील कर दूंगी दुकान; सरकारी  शराब दुकान पर 25 हजार ...

 

 

 

 

रायपुर 20 जुलाई 2021/      ये किसका सामान है.., न कोविड गाइडलाइन का पालन है, न डस्टबीन… यहां जो कचरा फैला रहे हो, हम तुम्हारे नौकर हैं जो साफ करेंगे..। ये तल्ख अंदाज रायपुर नगर निगम की स्वास्थ्य अफसर तृप्ति पाणीग्राही का था। तृप्ति नगर निगम के जोन एक में पदस्थ हैं। पिछले कई दिनों से इन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि खमतराई इलाके की शराब दुकानों के बाहर गंदगी का अंबार लगा है। दुकानदार यहां लापरवाही से काम करते हैं। कचरा सड़क तक आ जाता है, जिससे आम लोगों को भी परेशानी होती है।

जब महिला अफसर ने छापा मारा तो निगम की टीम को देख शराबी और अवैध ढंग से ठेला लगाने वाले भागने लगे। कुछ तो अपना सारा सामान छोड़कर भाग गए। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति की टीम ने सभी का सामान जब्त कर लिया। भागे हुए दुकानदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद टीम ने विदेशी शराब दुकान का रुख किया। वहां न तो कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा था न ही सफाई का ध्यान रखा गया था। गंदगी पर दुकानदारों को जमकर महिला अफसर ने फटकार लगाई।

आबकारी विभाग भरेगा 25 हजार रुपए का जुर्माना

शराब दुकानों का संचालन प्रदेश में सरकार करती है। इस वजह से तृप्ति ने दुकान में मौजूद सुपरवाइजर से कह दिया आबकारी विभाग के अफसर से बात करवाओ। इसके बाद फोन पर तृप्तिने आबकारी विभाग के अफसर से कहा कि गंदगी और अव्यवस्था की वजह से दुकान पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा रहे हैं। पैसे जमा करवा दीजिएगा। दोबारा इस तरह के हालात मिले तो दुकान सील करने की कार्रवाई करेंगे। इसके बाद अफसर ने भी जोन दफ्तर में जुर्माने के 25 हजार रुपए भेजने का भरोसा दिया। गंदगी इतनी की नाली दिख तक नहीं रही।

चखना सेंटर के खिलाफ भी कार्रवाई
स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति ने शराब दुकान के पास बनी चखना दुकानों का रुख किया। गंदगी और खाने-पीने का बेतरतीब सामान देखकर भड़कीं। दो दुकानों पर 8 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। यहां से गैस सिलेंडर, चूल्हा, पानी पाउच की बोरियां भी जब्त की गईं। सभी दुकानदारों को सख्त लहजे में तृप्ति ने कह दिया कि दोबारा गंदगी दिखी तो सीधे दुकान सील कर दूंगी। उन्होंने शराब दुकान और चखना बेचने वाले से भी दो टूक कहा कि एक डस्टबीन रखो और हर कोई कचरा उसी में डालेगा सड़क पर नहीं।

Social Share

Advertisement