• breaking
  • Chhattisgarh
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की विरोध-प्रदर्शन की तैयारी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की विरोध-प्रदर्शन की तैयारी

4 years ago
114

Congress on cycle; Congress has prepared a plan of siege against the inflation of petrol and diesel, senior leaders will reach every city, will lead the demonstration | पेट्रोल-डीजल की महंगाई के

 

 

 

 

रायपुर  12 जुलाई 2021/     अरसे बाद जमीनी संघर्ष के लिए कांग्रेस एक बार फिर साइकिल पर सवार है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पार्टी की विरोध-प्रदर्शन की तैयारी है। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की घेराबंदी के लिए लंबी योजना बनाई है। प्रदर्शनाें की शुरुआत पिछले महीने ही हो चुकी है, लेकिन इस महीने कांग्रेस के प्रदर्शन साइकिल पर सवार हैं। 14 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रत्येक जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर साइकिल चलाकर प्रदर्शन होना है।

इसके लिए प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि वे जिलों में पहुंचकर आंदोलन की अगुवाई कर सकें। खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम रायपुर और बिलासपुर में आयोजित प्रदर्शनों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर शहर जिला कांग्रेस सुबह 10 बजे साइकिल यात्रा निकालेगी। उसके बाद रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस की रैली होगी जो विधानसभा चौराहे पर खत्म होगी। इन दोनों प्रदर्शनों में शामिल हाेकर प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर जाएंगे। वहां दोपहर बाद 3 बजे बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित साइकिल यात्रा में शामिल होंगे। ऐसे ही दूसरे नेताओं का भी कार्यक्रम तय हुआ है।

महंगाई के विरोध में यह साइकिल यात्रा कम से कम पांच किलोमीटर लंबी होनी है। महिला कांग्रेस ने 9 जुलाई को रायपुर में साइकिल रैली निकालकर विरोध जताया था। प्रदेश कांग्रेस के सचिव और प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया, इस समय महंगाई की वजह से जनता के सामने सबसे बड़ी दिक्कत खड़ी है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सड़कों पर संघर्ष की रणनीति बनाई है। 6 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रदर्शनों की एक शृंखला तय हुई थी। इसके तहत 14 जुलाई को सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में साइकिल यात्रा होगी वहीं 17 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में पैदल मार्च निकालकर केंद्र सरकार को संदेश देने की कोशिश होगी।

रायपुर में महिला कांग्रेस की साइकिल रैली राजीव चौक से राजीव भवन तक गई।

 

रायपुर में महिला कांग्रेस की साइकिल रैली राजीव चौक से राजीव भवन तक गई।

महंगाई पर बात करने आज पहुंच रहे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय आज रायपुर पहुंच रहे हैं। वे एयर इंडिया के नियमित विमान से आएंगे। सहाय, मंगलवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस से बात करेंगे। उनका मुद्दा महंगाई ही रहेगा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे।

17 जुलाई को राजधानी में पैदल मार्च

प्रदेश कांग्रेस कमेटी से तय कार्यक्रम के मुताबिक 17 जुलाई को राजधानी में एक बड़ा पैदल मार्च होगा। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और संभव हुआ तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। पैदल मार्च के बाद राज्यपाल की बजाय कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने की योजना है।

Social Share

Advertisement