• breaking
  • Chhattisgarh
  • इस साल भी रायपुर में नहीं निकली रथयात्रा 500 साल पुरानी परंपरा टूटी

इस साल भी रायपुर में नहीं निकली रथयात्रा 500 साल पुरानी परंपरा टूटी

4 years ago
140

Lord Jagannath returning from the house of aunt after will stop auspicious  work

 

 

 

 

 

रायपुर 12 जुलाई 2021/   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 500 सालों से जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने की परंपरा रही है। पुरानी बस्ती के प्राचीन मंदिर का रथ देखने हजारों लोग रायपुर के जय स्तंभ चौक पर जुटते थे। आसपास के ग्रामीण इलाकों से आने वाली भीड़ की वजह से शहर की ये सड़क कार्यक्रम स्थल में तब्दील हो जाया करती थी मगर पिछले दो सालों से कोरोना के असर की वजह से ये सिलसिला थम गया है। परंपरा टूट गई है।

मान्यता के मुताबिक रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित मंदिर में भगवान जगन्नाथ 17 दिन तक आइसोलेशन में रहे। रविवार को महाप्रभु जगन्नाथ ने अपनी आंखें खोली हैं। ज्यादा नहाने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। भगवान अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन हर साल की तरह इस बार वे भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण करने नहीं निकलेंगे। इसलिए सोमवार को यहां विशेष पूजा और हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान की प्रतिमा को सिर्फ रथ पर रखा गया जिसके दर्शन लोगों ने किए।

Social Share

Advertisement