- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूर्व CM ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर मुंगेली के खुड़िया चौकी को बंद नहीं करने की मांग, कहा- नक्सल गतिविधियां और गो-तस्करों के मद्देनजर फैसला वापस लें
पूर्व CM ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर मुंगेली के खुड़िया चौकी को बंद नहीं करने की मांग, कहा- नक्सल गतिविधियां और गो-तस्करों के मद्देनजर फैसला वापस लें
रायपुर, 04 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नक्सल प्रभावित खुड़िया में पुलिस चौकी बंद करने के फैसले का विरोध जारी है। अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर खुड़िया चौकी बंद नहीं करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा, नक्सल गतिविधियां और गो-तस्करों के मद्देनजर सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।
चौकी बंद करने के फैसले से लोगों में डर
रमन सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि खुड़िया चौकी इलाके के आस-पास 51 गांवों में 15 हजार 820 लोग रहते हैं। यहां लोग काफी पहले से खुड़िया चौकी की बनाने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते 2014 में इस चौकी को प्रारंभ किया गया था, जिससे आस-पास के लोगों को असामाजिक तत्वों से निजात मिली थी और अपराध भी कम हुआ था, लेकिन चौकी बंद करने के आदेश से लोगों में डर है।
रमन ने अपने पत्र में अलग-अलग बिंदुओं में बताया है कि खुड़िया चौकी का खुला रहना क्यों जरूरी है।
इसके अलावा रमन ने पत्र में लिखा है कि खुड़िया चौकी अचानकमार टाइगर रिजर्व, कवर्ध जिला और मध्य प्रदेश से भी लगा हुआ है। क्षेत्र में समय-समय पर नक्सल गतिविधियां भी होती रहती हैं। वहीं बड़े पैमाने पर इस इलाके में तस्कर गो- तस्करी कर मध्य प्रदेश की तरफ जाते हैं। खुड़िया डैम भी पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है, जहां बहुत से पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में जनहित में इस फैसले को वापस लेना चाहिए।
दरअसल, खुड़िया गांव की सीमा एक तरफ नक्सल प्रभावित मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से लगती है। इस क्षेत्र में घने जंगल भी हैं। इसके अलावा पुलिस को आए दिन इस इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिलती रहती है। यही वजह है कि जंगल के अंदर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूर्व की भाजपा सरकार ने यहां पुलिस चौकी की स्थापना की थी। अब सरकार इसे बंद करने का फैसला लिया है
पत्र में कहा गया था कि खुड़िया चौकी को बंद कर उसके स्थान पर रायपुर के भैंसा गांव में नई पुलिस चौकी खोली जाए।
इसके लिए 11 जून 2021 को स्पेशल DG आरके विज ने बकायादा बिलासपुर रेंज के IG को पत्र भी लिखा। आरके विज ने अपने पत्र में लोरमी के खुड़िया चौकी को बंद कर उसके स्थान पर रायपुर के भैंसा गांव में नई पुलिस चौकी खोलने की बात लिखी थी, लेकिन इस पत्र के जानकारी जैसे BJP को लगी थी, तब से BJP नेताओं ने इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया था। अब इसी फैसला को वापस लेने की मांग पूर्व CM रमन सिंह ने भी की है।
स्पेशल DG आरके विज ने बिलासपुर रेंज के IG को पत्र लिखकर खुड़िया चौकी को बंद करने के निर्देश दिए थे।
मवेशी तस्करी होती रही है
खुड़िया के रास्ते बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी की खबर आए दिन सामने आते रहती थी। यहां के जंगलों से होते हुए मध्य प्रदेश के गोपालपुर होकर जबलपुर तक मवेशियों की तस्करी की जाती रही है। खुड़िया में चौकी खुलने के बाद से तस्करों पर काफी हद तक नकेल कसी गई थी। वहीं, खुड़िया चौकी हटाने के पीछे ऐसे तस्करों के प्रभाव के आरोप भी अब सोशल मीडिया में लग रहे हैं जिन्हें राजनीतिक संरक्षण देने की बात भी कही जाती रही है। इस गांव में शराब व अवैध व्यापार की भी शिकायतें मिलती हैं।