- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की नक्सलवाद टिप्पणी पर, काँग्रेस का पलटवार
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की नक्सलवाद टिप्पणी पर, काँग्रेस का पलटवार
नक्सल समस्या भाजपा रमन सरकार की देन, 15 वर्षो तक मददगारी ने बढ़ावा दिया – कांग्रेस
मोदी जी ने 2014 में वादा किया था 3 माह में नक्सल समस्या समाप्त होगा, एक और जुमला साबित हुआ – कांग्रेस
रायपुर 03 जुलाई 2021/ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की नक्सलवाद समस्या पर बयान से उठे राजनीतिक बयानबाज़ी पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी तिवारी ने कहा कि, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा रबर स्टैंप गृह मंत्री रहे हैं अपनी गैर जिम्मेदारी के लिए सदैव चर्चित रहे हैं नक्सलवाद की बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी संबंधित घटना का दौरा नहीं करते थे। शहीद जवानों को वे श्रद्धांजलि देना भी जरूरी नही समझते थे, न ही घायलों से मिलकर हाल चाल जानने जाते थे। वे तो कंबल वाले बाबा की शरण में रहकर अंधविश्वास को बढ़ावा देते रहते थे, उन्होंने तो नक्सलवाद की समस्या पर बोलने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहां की, छत्तीसगढ़ में ढाई वर्षो की भूपेश सरकार ने नक्सलवाद की समाप्ति को लेकर आदिवासियों और उनके अधिकारों को लेकर मजबूत निर्णय लिए हैं। आदिवासियों को मूल धारा से जोड़ने उन्हें सक्षम बनाने तथा उनकी मेहनत परिश्रम के दाम देने 52 वनोपजों को समर्थन मूल्य देकर आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया है। तेंदूपत्ता प्रति बोरा मानक दर 25 सौ रुपए से बढ़ाकर 04 हजार रुपए किया गया है। बस्तर को कुपोषण मुक्त करने एक अभियान की तरह संवेदनशीलता से कार्य किया गया है, जिसके परिणाम सुखद हैं। राज्य सरकार बेरोजगारी दूर कर नक्सलवाद समाप्ति को लेकर बेहतर कार्य कर रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रणनीतिक रूप से कार्य कर रही है जिसका ही परिणाम है कि, पिछले ढाई वर्षो में नक्सलवाद की कोई बड़ी घटनाएं नहीं घटी है, अपितु अनेक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी तिवारी ने कहा कि, नक्सल समस्या राज्य की नहीं, राष्ट्रीय समस्या है ,मगर भाजपा मोदी सरकार ने पिछले 07 सालों में कोई प्रयास नहीं किए। छत्तीसगढ़ सात राज्यों उत्तरप्रदेश, माहराष्ट्र, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, झारखंड, तेलंगाना से घिरा हुआ प्रदेश है। अधिकतम भाजपा शासित राज्यों से नक्सल समस्या दूर करने अपेक्षाकृत सहयोग नही मिला। केंद्र की मोदी सरकार अगर इस मसले को गंभीरता से लेती तो राष्ट्रीय नीति बनाकर नक्सलवाद को समाप्त किया जा सकता था।