• breaking
  • Chhattisgarh
  • दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को महासमुंद में मिली पहली पोस्टिंग, रायपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर थीं, अब एसडीएम होंगी

दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को महासमुंद में मिली पहली पोस्टिंग, रायपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर थीं, अब एसडीएम होंगी

4 years ago
217
Success Story Of IAS Topper Namrata Jain | IAS Success Story: तीन प्रयास और  दो में सफल, ऐसा था नम्रता का IAS बनने का सफर

 

 

 

 

रायपुर 30 जून 2021/    राज्य सरकार ने आज 2019 बैच के पांच युवा आईएएस अफसरों को उनकी पहली पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया। इन पांच परिविक्षाधीन अफसरों में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की नम्रता जैन भी हैं। रायपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहीं नम्रता, महासमुंद में एसडीएम की जिम्मेदारी संभालेंगी।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में जितेंद्र यादव को कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर का एसडीएम बनाया गया है। जितेंद्र अभी दुर्ग में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर थे। बिलासपुर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर रहे ललितादित्य नीलम को राजनांदगांव के मोहला का एसडीएम बनाकर भेजा जा रहा है। इसी आदेश से रेना जमील को रायगढ़ के सारंगढ का एसडीएम बनाया गया है। रेना अभी तक बस्तर में प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर के तौर पर काम कर रही थीं। सरगुजा में प्रशिक्षु कलेक्टर रहे विश्वदीप को गरियाबंद का एसडीएम बनाकर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि नए अधिकारी जल्दी ही अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

2019 बैच में पांच अफसर मिले थे

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अक्टूबर 2019 में आईएएस अफसरों का कैडर अलॉट किया था। इसमें पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले थे। उस बैच से छत्तीसगढ़ के दो अफसरों से केवल नम्रता जैन को होम कैडर मिल पाया था। छत्तीसगढ़ कैडर में आए शेष अफसरों में से जीतेंद्र यादव हरियाणा से हैं। ललितादित्य नीलम तेलंगाना से, विश्वदीप उत्तर प्रदेश से और रेना जमील झारखंड मूल से हैं।

Social Share

Advertisement