- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- हाथियों ने मरवाही वन रेंज में ग्रामीण के घर को पहुंचाया नुकसान, फिर वापस जंगल की ओर चले गए, दहशत में लोग
हाथियों ने मरवाही वन रेंज में ग्रामीण के घर को पहुंचाया नुकसान, फिर वापस जंगल की ओर चले गए, दहशत में लोग
पेंड्रा 26 जून 2021/ छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक बार फिर गजदल ने दस्तक दी है। इस बार हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया और वापस जंगल की ओर चले गए हैं। पूरा मामला जिले के मरवाही वन रेंज का है। जहां हाथियों ने बेलझिरिया के धौराठी गांव में एक घर को नुकसान पहुंचाया है। बताया गया है कि इस दल में तीन हाथी शामिल हैं। गजदल के दस्तक से अब ग्रामीण भी दहशत में हैं।
कोरया जिले से आया है हाथी दल
जानकारी के मुताबिक हाथियों के दल ने शुक्रवार शाम को मरवाही वन रेंज की सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान जिले की सीमा पर स्थित नदी पर ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी गजदल मरवाही सीमा में प्रवेश कर गया और बेलझिरिया के धौराठी गांव में भंवर सिंह के घर को नुकसान पहुंचाया है। पता चला है कि ये दल कोरिया जिले के खड़गंवा रेंज से मरवाही रेंज में घुसा है। इसमें एक नर, एक मादा और एक शावक शामिल है। मरवाही रेंज में तीन हाथियों को दाखिल होते देख ग्रामीणों ने नदी से ही भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी दौड़ते हुए जंगल में प्रवेश कर गए।
वन विभाग ने नहीं उठाए कोई खास कदम, वापस आ सकते हैं हाथी
ग्रामीणों के अनुसार हाथी दल घर को नुकसान पहुंचाने के बाद देर रात ही वापस कोरिया जिले की सीमा से लगे जंगलों में चला गया। वहीं मरवाही वन विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग की ओर से कोई खास एहतियात कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि ये दल वापस मरवाही सीमा से लगे गांव में आकर आतंक मचा सकते है, क्योंकि दल अब भी जंगलों में मौजूद है। इधर, मरवाही रेंज के करीब 10 से ज्यादा गांव हैं, जो हाथी प्रभावित रहे हैं और अब एक फिर हाथियों के दस्तक से दहशत में हैं।