• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक कोरोना गाइडलाइन के दायरे में होगा, प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक कोरोना गाइडलाइन के दायरे में होगा, प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

4 years ago
137

 

 

 

 

 

रायपुर 26 जून 2021/    राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया है। पांचवीं विधानसभा का यह 11 वां सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। पूरा सत्र कोरोना गाइडलाइन के दायरे में होगा। सत्र के लिए सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी ने भी अपनी तैयारी कर ली है। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार से ही 15 दिनों तक विभागीय योजनाओं की समीक्षा शुरु कर दी है।

सत्र में सरकार अनुपूरक बजट लेने के साथ कुछ विधेयक भी पेश करेगी। सत्र के लिए विधायक कल से प्रश्न जमा कर सकेंगे। वहीं विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को ही राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में कई मुद्दे तैयार कर लिए गए हैं। इनमें धान खरीदी, रकबे में कमी, बेरोजगारी भत्ता, शिक्षक भर्ती में देरी, कानून व्यवस्था, टीकाकरण की धीमी रफ्तार, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन शामिल है।

इन प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

  • धान खरीदी के बाद राजीव गांधी न्याय योजना का भुगतान न होना।
  • धान की खेती को बढ़ावा देने के बदले बबूल की खेती के लिए प्रोत्साहित करना।
  • किसानों को उच्च किस्म का बीज नहीं मिलना।
  • धान संग्रहण केंद्रों पर धान का भीग जाना।
  • प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता न मिलना।
  • दो सालों से भर्ती प्रक्रिया का लंबित होना।
  • निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की लगातार शिकायत होना।
  • कानून व्यवस्था के हालात।
Social Share

Advertisement