- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में अब 7 दिन रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
रायपुर में अब 7 दिन रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
रायपुर 25 जून 2021/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दुकान खोले जाने के निर्धारित समय में एक घंटे की और अतिरिक्त राहत दी गई है। रायपुर में अब सभी दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकेंगी। वही खास बात यह है कि रविवार को भी दोपहर 2 बजे की बजाय रात 8 बजे तक दुकान संचालन की अनुमति दी गई है।
इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। रायपुर में संडे अनलॉक को अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि बाजार रात 8 बजे के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद रखना होगा।
जारी आदेश के मुताबिक प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें,शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान ,सुपर मार्केट व बाजार, फल एवं सब्जी मंडी व बाजार, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब,मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि नए आदेश के मुताबिक खुलेंगे।