• breaking
  • Chhattisgarh
  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले समर्थक, मंत्री के जन्मदिन पर देर रात तक फूटते रहे पटाखे

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले समर्थक, मंत्री के जन्मदिन पर देर रात तक फूटते रहे पटाखे

4 years ago
118

जिले के घड़ी चौक पर मंच तैयार किया गया। गाने के लिए कलाकार भी पहुंचे और फिर शुरू हुआ जश्न मनाने का दौर। हालांकि बारिश ने उनका मजा थोड़ा किरकरा कर दिया और रात 10 बजे तक इसे खत्म करना पड़ा।

 

 

 

 

 

 

 

अंबिकापुर 23 जून 2021/    देश-दुनिया के अधिकांश एक्सपर्ट कह चुके हैं कि अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। छत्तीसगढ़ सरकार इसको लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश हैं। आम लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोविड नियमों का ध्यान रखें, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ही यह सब भूल गए। बीच चौक पर मंच बना, जमकर नाच-गाना हुआ। पटाखे भी देर रात तक चले। यह सब हुआ अंबिकापुर में प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिन पर। अभी तक पुलिस ने रात तक चले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है। जबकि प्रदेश में महामारी एक्ट लागू है।

मंत्री अमरजीत भगत का मंगलवार को जन्मदिन था। मंत्री जी ने तो अपना जन्मदिन सुबह पौधरोपण और जरूरतमंदों को सामान बांटकर सादगी से मनाया। शाम होते-होते उनके समर्थक कोरोना प्रोटोकॉल को भूल गए। जिले के घड़ी चौक पर मंच तैयार किया गया। गाने के लिए कलाकार भी पहुंचे और फिर शुरू हुआ जश्न मनाने का दौर। हालांकि बारिश ने उनका मजा थोड़ा किरकरा कर दिया और रात 10 बजे तक इसे खत्म करना पड़ा।

कार्यक्रम में मंत्री नहीं थे, पर समर्थकों का जोश था
कार्यक्रम में मंत्री जी तो नहीं थे। न ही कोई बड़ा चेहरा था, लेकिन समर्थकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी। म्यूजिक की धुन पर नाच-गाना और नारेबाजी हुई। फिर रात तक पटाखे चलते रहे। इस दौरान न तो समर्थक मास्क लगाए हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही किया गया। आयोजन को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोरोना काल खत्म हो गया है। मंत्री के समर्थक और कार्यकर्ता ही ऐसा आयोजन करेंगे, तो नियम सिर्फ आम आदमी के लिए क्यों है।

लोगों के चालान काटने वाले विभाग बंद किए रहे आंखें
खास बात यह है कि जिस घड़ी चौक पर यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां से चंद कदम की दूरी पर कलेक्ट्रेट, नगर निगम और SP ऑफिस है। प्रशासन के यह तीनों अंग वही हैं, जिन्होंने कोरोना काल में नियमों के उल्लंघन पर लोगों के सबसे ज्यादा चालान किए। फिलहाल बता दें कि अभी तक पुलिस ने रात तक चले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया है। जबकि प्रदेश में महामारी एक्ट लागू है।

Social Share

Advertisement