- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सोशल साइट्स पर फेक आईडी का मास्टर माइंड 13 वर्ष के नाबालिग लड़के को पुलिस ने पकड़ा
सोशल साइट्स पर फेक आईडी का मास्टर माइंड 13 वर्ष के नाबालिग लड़के को पुलिस ने पकड़ा
भिलाई 18 जून 2021/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर 13 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपने ही साथ पढ़ने वाली नाबालिक लड़की का फेक आईडी बनाकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने अमलेश्वर थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने उस पर कार्रवाई की है। पुलिस को लड़के तक पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी,उसके बाद यह खुलासा हो पाया है।
सोशल साइट्स पर कारनामा
जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थिया के परिजनों द्वारा लिखित में शिकायत की गई। जिसमें उनकी नाबालिग पुत्री का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर, मोबाइल से फेक इंस्टाग्राम आईडी और फेक फेसबुक आईडी बनाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किसी ने वाट्सएप के डीपी में लगी फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर, उसे एडिट कर, इन सभी सोशल साइट्स पर डाला गया है। और लगातार परेशान किया जा रहा है। फिर मामला दर्ज करके पुलिस हरकत में आयी।
साइबर सेल की ली गई मदद
अमलेश्वर थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में साइबर सेल दुर्ग को पत्र लिख कर मदद ली गई। उनसे आईपी एड्रेस, इंस्ट्रूमेंट और मोबाइल किस अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैंडल किया जा रहा है। इसकी जानकारी हाशिल की गई, लगातार पीड़िता को फेक आईडी के माध्यम से अश्लील फोटो डालने की धमकी दी जा रही थी। साथ ही पीड़ित परिवार के साथ गाली गलौच भी किया जा रहा था। साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस करने के बाद तत्काल रेड की कार्रवाई की गई। मामले में पता चला कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाला 13 वर्षीय नाबालिग लड़का ही उसे परेशान कर रह था।
किस तरह से बनाया था साइबर का जाल
पुलिस विवेचना में पाया गया है कि नाबालिग लड़के ने अपने कम्प्यूटर में अश्लील वीडियो और कई एप डाउनलोड कर रखें थे। उससे वो लड़कियों और महिलाओं के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाता था। इस तरह से वो कई महिलाओं के नाम से गूगल एकाउंट भी बना रखा था। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है, और आगे की विवेचना कर रही है। वहीं नाबालिग लड़के को न्यायिक अभिरक्षा प्राप्त कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
क्या करें, क्या न करें
साइबर सुरक्षा की जानकारी रखने वाले बताते है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय कुछ बातों का ख़्याल हमेशा रखना चाहिए। सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें। उनका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। अगर फिर भी आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें। सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं, अनजान लोग उन तक न पहुंचे।