- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कांग्रेस पर कसा तंज, फिर दोहराया 17 जून, क्यों खास है यह दिन
पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कांग्रेस पर कसा तंज, फिर दोहराया 17 जून, क्यों खास है यह दिन
रायपुर 14 जून 2021/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की हरकतों को लेकर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को लेकर उपजे बहस पर कहा कि राम मंदिर के लिए कांग्रेस ने कोई योगदान नहीं दिया है। खून तो दूर, उन्होंने पसीना तक नहीं बहाया है। बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेसी छत्तीसगढ़ में राम के ननिहाल का नाम लेकर गाते और खाते हैं। उन्होंने अयोध्या जमीन विवाद को कांग्रेस विधायकों के धरने को नौटंकी करार देते हुए विरोध दर्ज किया है।
बोले, कांग्रेसियों को भी 17 का इंतजार
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार 17 जून को ढ़ाई साल पूरा कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का भी आगमन हो रहा है। चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में यह बदलाव का दिन होगा। इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इंतजार करिए 17 तारीख का। 17 तारीख को कांग्रेस का आधा कार्यकाल पूरा हो रहा है। पूरे देश में चर्चा है कि 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में क्या होगा? उन्होंने कहा कि पीएल पुनिया के दौरे का कोई मतलब रह नहीं गया है। ढाई साल से कार्यकर्ताओं को झुनझुना पकड़ाते आए हुए हैं। मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोई मिशन ही नहींपेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 2019 – 2020 में 180 करोड रुपए कांग्रेस सरकार को डीजल पेट्रोल पर टैक्स मिला था और 2020-2021 में यही टैक्स बढ़कर 410 करोड रुपए हो गया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार टैक्स कम क्यों नहीं कम कर रही है।