• breaking
  • Chhattisgarh
  • कांग्रेस संगठन के पांच दिनों के प्रशिक्षण में 17 को बड़ा खुलासा, 18 को कांग्रेस का चक्काजाम

कांग्रेस संगठन के पांच दिनों के प्रशिक्षण में 17 को बड़ा खुलासा, 18 को कांग्रेस का चक्काजाम

4 years ago
187

Congress Expansion Soon In Chhattisgarh, PCC Chief Leaves For Delhi - कांग्रेस संगठन में नियुक्ति की कवायद अंतिम दौर में, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना | Patrika News

 

 

 

रायपुर 14 जून 2021/    कांग्रेस संगठन, छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होने के अवसर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही है। सोमवार से शुरू हो रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार 15 जून को सीएम भूपेश बघेल कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों के साथ ही संगठन की मजबूती की सीख देंगे।

संगठन प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि पांच दिनों के प्रशिक्षण में 17 जून को कांग्रेस ऑडियो के माध्यम से एक बड़ा खुलासा करने जा रही है। जिसका पूरे प्रदेश में वाचन किया जाएगा। जबकि महंगाई के विरोध में 18 जून को पूरे प्रदेश में पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा। इधर बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी पहुंच रहे हैं। उनके साथ डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का भी पहुंच रहे हैं। वे 15 जून प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसी दिन शाम को चार बजे वापस लौट जाएंगे। इसके बाद बुधवार को प्रदेश एवं जिला प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव भवन में आयोजित किया गया है।

Social Share

Advertisement