• breaking
  • Chhattisgarh
  • 18+ के लिए आज से बुकिंग, रायपुर पहुंचेगी 17 हजार कोविशील्ड की डोज

18+ के लिए आज से बुकिंग, रायपुर पहुंचेगी 17 हजार कोविशील्ड की डोज

4 years ago
113

Second dose of Covishield vaccine can be taken at Any time withinin six  months experts opinion, See Details Here

 

 

 

 

 

रायपुर 14 जून 2021/  कोविड टीकों की कमी से 18 प्लस के टीकाकरण में लगा ब्रेक साेमवार से हट रहा है। सोमवार को सुबह 11 बजे से 18 से 44 साल के बीच के युवा टीके के लिए अपने सेंटर को सीजी टीका पोर्टल के जरिए बुक कर सकेंगे।

रायपुर के टीकाकरण नोडल अधिकारी राजीव पांडेय के मुताबिक रायपुर जिले में 33 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से युवाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। साेमवार काे राजधानी को 17 हजार कोविशील्ड के नए डोज मिलने जा रहे हैं।

Social Share

Advertisement