- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कोरोना की दूसरी लहर से पहले की स्थिति में पहुंचने लगा छत्तीसगढ़, केस कम हुए लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक
कोरोना की दूसरी लहर से पहले की स्थिति में पहुंचने लगा छत्तीसगढ़, केस कम हुए लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक
रायपुर 13 जून 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काबू में आती दिख रही है। संक्रमण दर 2 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है। मतलब प्रदेश की स्थिति कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले की स्थिति में पहुंच रही है। संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं, लेकिन रोज हो रही 10 से अधिक मरीजों की मौत चिंता की बड़ी वजह बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के 41 हजार 991 टेस्ट किए गए। वहीं 813 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस मान से पॉजिटिविटी रेशियो 2 प्रतिशत से कम रहा। इन 24 घंटों के दौरान 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। करीब 1342 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 15 हजार 82 पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है, मार्च के दूसरे सप्ताह से संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई थी। 15 मार्च को प्रदेश में संक्रमण के कुल 645 केस आए थे। उस दिन 7 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 92 थी। चार दिन बाद यानी 19 मार्च को नए मरीजों की संख्या 1097 हो चुकी थी। वहीं मरने वालों की संख्या भी 9 पहुंच गई। उस दिन प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 728 थी।
तीन जिलों में 10 से कम मरीज मिले, 2 में ही 50 से अधिक
शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में से 2 जिलों में ही 50 से अधिक नए मरीज मिले हैं। वहीं तीन जिले ऐसे हैं जहां 10 से भी कम केस सामने आए। प्रदेश के जांजगीर-चांपा में 56 और बीजापुर में 55 मरीज मिले हैं। वहीं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 9, कबीरधाम में 9 और बेमेतरा में केवल 8 नए मरीज मिले।
अब तक 13,311 लोगों की जान जा चुकी
मार्च 2020 से अब तक संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 86 हजार 504 हो गई है। इनमें से 13 हजार 311 लोगों को इस महामारी की वजह से जान गवानी पड़ी है। वहीं 9 लाख 58 हजार 111 लोग ठीक हो चुके हैं। हजारों लोग तो इस संक्रमण की चपेट में कई बार आए।
पड़ोसियों में एमपी, यूपी और झारखंड हमसे बेहतर स्थिति में
संक्रमण के नए मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ की स्थिति कुछ नजदीकी पड़ोसियों से खराब है। मध्य प्रदेश में शनिवार को 334 मरीज मिले। उत्तर प्रदेश में 504 और झारखंड में केवल 239 मामले ही सामने आए। इसके ठीक उलट महाराष्ट्र में संक्रमण के 10 हजार 697, ओडिशा में 4 हजार 852 और तेलंगाना में 1771 नए मामले सामने आए हैं।