- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में अनलॉक 3 : अब शाम को 7-8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें
छत्तीसगढ़ में अनलॉक 3 : अब शाम को 7-8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें
रायपुर 12 जून 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना की संक्रमण दर 2 प्रतिशत रह गई है। गुरुवार को 35 हजार नमूनों की जांच के बाद 741 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 1659 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 932 हो गई है। इन आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में अनलॉक 0.3 की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने दुकानों को खोले रखने का समय एक से दाे घंटे तक बढ़ाना शुरू कर दिया है।
राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने दुकानाें को खोले जाने का समय शाम 8 बजे तक निर्धारित किया है। होटल, रेस्टोरेेंट और बार आदि को 10 बजे तक खोले रखने की अनुमति होगी। कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने दुकानों के खुलने का समय शाम 7 बजे तक निर्धारित किया है। यहां भी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और बार आदि को 10 बजे तक खोले रखने की अनुमति दी गई है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी शुक्रवार को आदेश जारी कर दुकानों को खोले रखने का समय शाम 7 बजे तक निर्धारित किया। बिलासपुर, मुंगेली, बलरामपुर और दुर्ग में भी ऐसा ही आदेश जारी हुआ है। बताया जा रहा है, एक हजार से कम सक्रिय मरीजों वाले अधिकतर जिलों में आज इसी तरह के आदेश जारी किए जा सकते हैं। कारोबारी समूह पिछले सप्ताह से ही यह मांग उठा रहे थे। स्थितियों की समीक्षा के बाद एक दिन पहले ही सरकार ने कलेक्टरों को इस तरह की व्यवस्था बनाने का निर्देश जारी किया। अनलॉक 0.2 के तहत दुकानों को शाम 6 बजे तक ही खोले रखने की छूट दी गई थी। पूर्व की व्यवस्था में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू की स्थिति बनी रहती। अब यह शाम 7-8 बजे से सुबह 6 बजे तक होगी।
नए आदेश से यह खुले रहेंगे
सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें खुली रहेंगी।
होटल-रेस्टोरेंट-विवाह के लिए यह नियम
रात 10 बजे तक होटल या रेस्टोरेंट से अब ऑनलाइन पार्सल के अलावा काउंटर से पार्सल भी लिया जा सकेगा। सीटिंग कैपेसिटी का 50 प्रतिशत लोग यहां बैठकर खा सकेंगे। विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों की अनुमति होगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। दशगात्र या किसी की मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में अब 10 की जगह 20 लोग इकट्ठा हो सकेंगे।
ये सेवाएं अभी भी बंद ही रहेंगी
स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर पूरी तरह बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सभा, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, सामाजिक – राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध होगा। सभी रिसॉर्ट, धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल जैसे रायपुर का मुक्तांगनए जंगल सफारी ये अब भी आम लोगों के लिए बंद ही रहेंगे।
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा
रविवार को पूर्ण लॉक डाउन का पुराना नियम लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, सरकारी राशन की दुकान, एलपीजी, पेट शॉप, न्यूज पेपर और दूध के अलावा फल-सब्जी जैसी जरूरी चीजों की सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी। इसके अलावा कोई भी दुकान अथवा कार्यालय नहीं खोला जाएगा। बाजार भी पूरी तरह बंद रहेगा।
अब केवल चार जिलाें में 1000 से अधिक मरीज
प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को मिले नए मरीजों की संख्या दो अंकों में सिमित रही। इसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। अब केवल चार जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है। इनमें जांजगीर-चांपा में 1009 मरीज हैं, सरगुजा में 1016 और जशपुर में 1008 मरीज बचे हैं। सूरजपुर जिले में सबसे अधिक 1130 मरीज बचे हुए हैं।