• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ्तरों के संचालन को लेकर नया निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ में सरकारी दफ्तरों के संचालन को लेकर नया निर्देश जारी

4 years ago
130

Coronavirus Outbreak In CG: Government Office Closed Till 31 March - सरकार का बड़ा कदम, अफसरों के लिए वर्क एट होम का आदेश, सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद | Patrika News

 

 

 

 

 

 

रायपुर 11 जून 2021/    छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब खत्म होता दिख रहा है। कोरोना के घटते संक्रमण के बीच अब प्रदेश अनलॉक हो गया है, तो वहीं प्रदेश में स्थिति अब सामान्य होती जा रही है। सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों का आना शुरू हो गया है।

कोरोना की वजह से प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में अब तक 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही आने की इजाजत थी। अधिकारी हालांकि शत प्रतिशत आ रहे थे, लेकिन कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर सिर्फ 50 प्रतिशत ही आने की इजाजत थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों के संचालन को लेकर नया निर्देश जारी कर दिया है।

14 जून से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में सभी श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति शुरू हो जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत सभी विभागों, कलेक्टरों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है। सरकारी कार्यालयों में अब कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक प्रवेश करने की इजाजत होगी।

Social Share

Advertisement