• breaking
  • Chhattisgarh
  • 18+ वालों का कोवैक्सीन के सेकंड डोज शुक्रवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन

18+ वालों का कोवैक्सीन के सेकंड डोज शुक्रवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन

4 years ago
125

crisis over 18+ vaccinations; Chhattisgarh has not vaccine for second dose  of covaxin, If not found in time, the first dose will also be useless |  छत्तीसगढ़ के पास कोवैक्सीन का दूसरा

 

 

 

 

 

 

रायपुर, 10 जून 2021/ कोवैक्सीन के सेकंड डोज का इंतजार कर रहे 18+वालों के लिए अच्छी खबर है। कोवैक्सीन की 33 हजार डोज आज दोपहर राजधानी पहुंचने वाली है। शुक्रवार को 18+वालों का फिर से टीकाकरण शुरू होगा। करीब 1.5 लाख लोग कोवैक्सीन के दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं।कोविशील्ड के मुकाबले कोवैक्सीन की डोज राज्य में कम पहुंच रही है। गौरतलब है कि मई से 18+ वालों का कोवैक्सीनेशन शुरू हुआ था। शुरुआत में ही लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगी थी। इसके कोवैक्सीन की आवक कम हो गई है। इसलिए 45+ वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।

Social Share

Advertisement