- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 18+ वालों का कोवैक्सीन के सेकंड डोज शुक्रवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन
18+ वालों का कोवैक्सीन के सेकंड डोज शुक्रवार से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन
4 years ago
125
0
रायपुर, 10 जून 2021/ कोवैक्सीन के सेकंड डोज का इंतजार कर रहे 18+वालों के लिए अच्छी खबर है। कोवैक्सीन की 33 हजार डोज आज दोपहर राजधानी पहुंचने वाली है। शुक्रवार को 18+वालों का फिर से टीकाकरण शुरू होगा। करीब 1.5 लाख लोग कोवैक्सीन के दूसरे डोज का इंतजार कर रहे हैं।कोविशील्ड के मुकाबले कोवैक्सीन की डोज राज्य में कम पहुंच रही है। गौरतलब है कि मई से 18+ वालों का कोवैक्सीनेशन शुरू हुआ था। शुरुआत में ही लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगी थी। इसके कोवैक्सीन की आवक कम हो गई है। इसलिए 45+ वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।