- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- महंगाई की दौर में भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क की घोषणा गरीबो के लिए राहत भरा – काँग्रेस
महंगाई की दौर में भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों को जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क की घोषणा गरीबो के लिए राहत भरा – काँग्रेस
निःशुल्क राशन से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे – घनश्याम तिवारी
रायपुर, 8 जून 2021/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर सर्वहारा वर्ग की भूपेश सरकार के द्वारा जुलाई 2021 से नवंबर 2021, 5 माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की घोषणा को लेकर महंगाई के इस दौर में भूपेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, निःशुल्क राशन से प्रदेश के 67 लाख 90 हजार 987 राशनकार्ड के 2 करोड़ 51 लाख 46 हजार 424 सदस्य लाभान्वित होंगे, साथ ही राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी सभी राशन कार्डों को भी अतिरिक्त चावल दिया जाना है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश महंगाई की आग में झुलस रहा है। कोरोना से उपजे आपदाकाल में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । हजारों लाखों लोगों की नौकरियां चली गयी, लोग बेरोजगार हो गये है, तो वही आय क्षमता घट गयी है और क्रय लागत बढ़ गया है, पेट्रोल-डीजल, खाद्य तेल, रसोई गैस की अनावश्यक मूल्य वृद्धि से देश-प्रदेश की आम जनता परेशान भयभीत है। महंगाई की मार का सबसे ज्यादा असर गरीब, मध्यम वर्गीय परिवारों को पड़ता है, जो किसान, मज़दूर तपका होता है। घरेलू गैस की सब्सिडी समाप्त कर देने और खाद्य तेल की महंगाई से आज हर घर की गृहणियों का बजट बिगड़ चुका है, ऐसे विपरीत हालातों में भूपेश सरकार का निःशुल्क चावल वितरण निश्चित ही उन वर्गों को बेहद राहत देने वाला फैसला है।