- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर
रायपुर 03 जून 2021/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में केवल 1792 नए संक्रमित सामने आए। 28 में से 13 जिले ऐसे रहे जहां 50 से भी कम नए मरीज मिले हैं। अब केवल पांच जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार से अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कोरोना के 55 हजार 175 टेस्ट हुए। वहीं 1792 लाेग संक्रमित पाए गए। इनको मिलाकर अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या 9 लाख 75 हजार 141 हो गई है। इनमें से 9 लाख 30 हजार 389 लोग ठीक हो चुके हैं। बुधवार को ही 3 हजार 244 लोग अस्पतालों और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अभी 31 हजार 635 कोरोना मरीज सक्रिय हैं।
बुधवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 13 जिले ऐसे हैं जहां 50 से कम नए मरीज मिले हैं। इन जिलों में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिले शामिल हैं। वहीं छह जिलों बलौदा बाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, सूरजपुर और जशपुर में 100 से अधिक मरीज हैं।
इन जिलों में सबसे अधिक सक्रिय मरीज
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31 हजार 635 है। इनमें भी पांच जिले ऐसे हैं जहां अभी भी 2 हजार से अधिक मरीज सक्रिय हैं। इन जिलों में रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया और सूरजपुर शामिल हैं। कभी कोरोना के हॉटस्पाट रहे रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या केवल 1020 रह गई है। दुर्ग में इनकी संख्या 782 और बिलासपुर में 548 तक पहुंच गई है।
24 घंटों में 40 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 6 लोगों की मौत रायगढ़ में दर्ज हुई। रायपुर में 4 और कोरबा, जांजगीर-चांपा में 3-3 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। इन मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 13 हजार 117 हो गई है। पिछले महीने तक हर रोज औसतन 150 मौतें हो रही थीं।
पड़ोसियों की ऐसी है स्थिति
छत्तीसगढ़ के पड़ोसियों में बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद मध्य प्रदेश में बुधवार को केवल 991 केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 15 हजार 169, आंध्र प्रदेश में 12 हजार 768, ओडिशा में 8 हजार 399, तेलंगाना में 2 हजार 384, उत्तर प्रदेश में 1 हजार 283 नए केस मिले हैं।