• breaking
  • Chhattisgarh
  • टीकाकरण बंद पर राजनीति : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- केंद्र की नीतियों के चलते हमारे पास वैक्सीन नहीं है; पूर्व मंत्री बृजमोहन ने पूछा- सरकार ने कंपनियों को टीके के लिए कितना एडवांस दिया

टीकाकरण बंद पर राजनीति : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- केंद्र की नीतियों के चलते हमारे पास वैक्सीन नहीं है; पूर्व मंत्री बृजमोहन ने पूछा- सरकार ने कंपनियों को टीके के लिए कितना एडवांस दिया

4 years ago
152

सिंहदेव की नाराजगी के बाद बृजमोहन बोले- 'छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसी नेताओं  की हो रही उपेक्षा' - Haribhoomi | DailyHunt

 

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर 02 जून 2021/    छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पूरी तरह बंद हो गया है। टीकाकरण बंद होते ही राजनीति तेज हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीकों की कमी के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार से पूछा कि जब टीके आपको खरीदने हैं तो कंपनियों को कितना एडवांस दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, वैक्सीनेशन नहीं हो पाने का एकमात्र कारण यह है कि देश में वैक्सीन ही नहीं है। केंद्र सरकार को वैक्सीन बनाने के काम में जो तेजी पहले दिखानी चाहिए थी, वह अब जाकर शुरू हुआ है। जब महीने में 20 करोड़ वैक्सीन मिलने लगेगी तब तो इस काम में कुछ तेजी आएगी। ऐसा चला तो फिर 7 महीने के भीतर वैक्सीनेशन हो सकेगा। अभी की स्थिति में 8 से 8.5 करोड़ वैक्सीन ही देश में बन रही है।

सिंहदेव ने कहा, कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि अन्त्योदय और बीपीएल वाले कम आ रहे हैं, इसलिए यह प्रभावित हो रहा है। सच यह है कि इन वर्गों से अधिक लोग आ रहे हैं। सबसे कम फ्रंटलाइन वर्कर आ रहे हैं। जितने टीके उपलब्ध हैं उसमें से सभी लग रहा है।

सिंहदेव ने कहा, यहां दिक्कत केवल एक बात की है कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन का वितरण केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। ऐसा करना भी चाहिए, लेकिन जितनी वैक्सीन 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को मिलनी चाहिए, उतनी नहीं दे रहे हैं। वे राज्य सरकारों को कुल उत्पादन का केवल 25% ही दे रहे हैं। शेष में से 25% बिजनस पर्सन को और 50% अपने पास रख रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 45+ वाले 77% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अब समय आ गया है कि जो वैक्सीन 45+ लोगों के लिए स्टोर में रखी हुई है, उसे अन्य को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि अब भेद खत्म करते हुए एक जगह वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए जिसमें से जो पहले आए, उसे लगे। उन्होंने कहा कि जनवरी में टीकाकरण शुरू हुआ था। उसी समय टीके का उत्पादन बढ़ाने का काम शुरू हो गया होता तो यह दिक्कत नहीं आती। अब जब वैक्सीन उपलब्ध होगी तो टीकाकरण सुचारु रूप से किया जाएगा।

रायपुर का पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम केंद्र टीका नहीं होने की वजह से अब एकदम बंद है।

 

रायपुर का पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम केंद्र टीका नहीं होने की वजह से अब एकदम बंद है।

भाजपा ने कहा- युवाओं के जीवन से खेल रही है सरकार

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, राज्य सरकार युवाओं के जीवन के साथ खेल रही है। कम से कम 12 ऐसे जिले हैं जहां किसी भी युवा को वैक्सीन नहीं लग पाई है। यहां के मंत्री केवल केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, केंद्र सरकार ने कह दिया कि दो उत्पादक हैं। उनसे करार कीजिए और वैक्सीन ले जाइए। यहां सरकार ने क्या बातचीत की है। पूरे टीकाकरण के लिए 900 करोड़ रुपए की जरूरत है। सरकार ने इन कंपनियों को कितना एडवांस दिया है। जिन राज्यों ने एडवांस देकर ऑर्डर किए हैं, उन्हें वैक्सीन मिल रही है। निजी लोगों को भी एडवांस पेमेंट पर वैक्सीन मिल जा रही है। राज्य सरकार को क्यों नहीं मिल रही है।

18+ कोटे में केवल 7420 डोज बचे

स्वास्थ्य विभाग ने बताया, 18-44 वर्ष आयु समूह के लिये अब तक वैक्सीन की 7 लाख 97 हज़ार 110 डोज प्राप्त हुई है। इसमें कोवैक्सिन के 1.5 लाख डोज 1 मई, कोवीशील्ड वैक्सीन के 3.5 लाख डोज 8 मई को और 2 लाख 97 हजार 110 डोज 15 मई 2021 को मिले थे। बताया गया कि इसमें से अब तक 7 लाख 89 हजार 690 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी है। लेकिन भीड़ बिल्कुल खत्म हो चुकी है।

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीकाकरण केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण जारी है। लेकिन भीड़ बिल्कुल खत्म हो चुकी है।

 

45+ का टीकाकरण जारी, भीड़ खत्म

इधर केंद्र सरकार प्रायोजित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। हालांकि अब इन केंद्रों पर भीड़ पूरी तरह से छंट चुकी है। जनवरी 2021 से लेकर अब तक 22 खेपों में 72 लाख 22 हजार 810 डोज कोवीशील्ड वैक्सीन की प्राप्त हुई है। वहीं जनवरी से अब तक 08 खेपों में 05 लाख 66 हजार 300 डोज कोवैक्सिन प्राप्त हुई है। इस प्रकार दोनों वैक्सीन के कुल 77 लाख 89 हजार 110 डोज प्राप्त हुई है।

Social Share

Advertisement