• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोरोना से जुड़ी वस्तुओं पर GST छूट को लेकर बने मंत्री समूह में कोई कांग्रेसी नहीं, सहकारी संघवाद के खिलाफ : CM भूपेश बघेल

कोरोना से जुड़ी वस्तुओं पर GST छूट को लेकर बने मंत्री समूह में कोई कांग्रेसी नहीं, सहकारी संघवाद के खिलाफ : CM भूपेश बघेल

4 years ago
137

Bhupesh Baghel Update | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel On Congress Infighting | CM भूपेश बघेल ने कहा- कांग्रेस पार्टी एक विचार है और इसका कोई ढांचा नहीं होता, नींव होती है - Dainik ...

 

 

 

 

 

 

रायपुर 01 जून 2021/    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाले GST काउंसिल की ओर से बने मंत्री समूह में कांग्रेस की उपेक्षा से राजनीति भड़क उठी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ बताया है। इस बयान के बाद केंद्र और राज्य के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल फिर से शुरू होने का अंदेशा खड़ा हो गया है।

मामला वस्तु एवं सेवाकर (GST) काउंसिल की 28 मई को हुई बैठक से जुड़ा है। इसमें कोरोना से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं से कर छूट की मांग उठी थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न राज्यों के 8 मंत्रियों का एक समूह बनाकर यह विषय उनको सौंप दिया। इस मंत्री समूह में कांग्रेस का कोई मंत्री शामिल नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस समिति में कांग्रेस शासित राज्यों के सदस्य का शामिल ना होना, सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा, कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्री जो GST काउंसिल का हिस्सा हैं, उन्हें कोविड राहत सामग्री पर GST दरों पर चर्चा करने के लिए गठित GOM (मंत्रियों के समूह) में शामिल किया जाना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्यों के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण और सहकारी संघवाद की भावना के खिलाफ है। बता दें कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ की ओर से वाणिज्यिक कर, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव GST काउंसिल के सदस्य हैं।

कर घटाने से बचने के लिए ऐसा करने का आरोप

कांग्रेस शासित राज्य सरकारें और पार्टी दोनों पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन, दवाओं और अन्य उपकरणों पर GST छूट की मांग उठा रही हैं। काउंसिल की बैठक में भी कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्रियों ने इन वस्तुओं पर लगने वाले 5 प्रतिशत के कर को 0.1 प्रतिशत तक सीमित करने का प्रस्ताव रखा था। इस पर सहमति नहीं बनी तो अध्यक्ष निर्मला सीतारमण ने एक आठ सदस्यीय समिति का गठन कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया, इसमें जानबूझकर एक भी कांग्रेस शासित राज्य के मंत्री को सदस्य नहीं बनाया गया है ताकि इस मांग पर विचार ही न हो।

यह राजनेता हैं इस समिति में

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह में आठ लोग हैं। इनमें गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल, ओडिशा के निरंजन पुजारी, तेलंगाना टी हरीश राव और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हैं। इस समूह को 8 जून तक अपनी रिपोर्ट देना है।

Social Share

Advertisement