• breaking
  • Business
  • रिलायंस के शेयरों में भारी तेजी, नए रेकॉर्ड पर पहुंचा

रिलायंस के शेयरों में भारी तेजी, नए रेकॉर्ड पर पहुंचा

4 years ago
413

नई दिल्ली 10 सितंबर 2020 / देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में आज शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी की तेजी आई और यह 2215 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका की कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने बुधवार को रिलायंस की रीटेल कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। इस खबर से कंपनी के शेयर को पंख लग गए और उन्होंने नया स्तर छू लिया। इस साल कंपनी के शेयरों में 47 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के कारण कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई थी। जियो के बाद रिलायंस का जोर पर रीटेल कारोबार पर है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने रीटेल बिजनस की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स को बेचना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 60,000 से 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। सिल्वर लेक करेगी निवेशप्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक के रूप में रिलायंस रीटेल को पहला निवेशक मिल गया है। सिल्वर लेक ने रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। सिल्वर लेक ने रिलांयस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया था। रिलायंस ने पिछले महीने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल कारोबार का अधिग्रहण किया था। इससे रिलायंस रीटेल रेवेन्यू के हिसाब से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7 गुना बड़ी हो गई है। इससे कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।

Social Share

Advertisement