• breaking
  • News
  • 1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार और 60 साल से ऊपर सभी लोगों का फ्री वैक्सीनेशन

1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार और 60 साल से ऊपर सभी लोगों का फ्री वैक्सीनेशन

4 years ago
188

 

 

 

नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021/   केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि 45 साल से ऊपर के बीमार और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीकाकरण 1 मार्च से शुरू होगा।

3-4 दिन में निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन फीस पर फैसला
जावड़ेकर ने कहा कि सरकारी केंद्रों के अलावा वैक्सीनेशन के लिए चार्ज देना होगा। जो लोग निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें फीस देनी होगी। अगले 3-4 दिनों में स्वस्थ्य मंत्रालय इस बात पर फैसला ले लेगा कि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए कितनी फीस देनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इस संबंध में मैन्यूफैक्चरर्स और अस्पतालों से बात कर रहा है।

कुल वैक्सीनेशन में भारत 5वें स्थान पर
दुनियाभर के कई देशों, खासकर चीन ने पिछले साल जून में और रूस ने तो अगस्त में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन समेत ज्यादातर देशों में दिसंबर में वैक्सीन लगनी शुरू हुई। भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इसके बाद भी तेजी पकड़ ली है। 22 फरवरी तक दुनियाभर में 21 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। सबसे ज्यादा अमेरिका में 6.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है। इसके बाद चीन में 4.05 करोड़, यूरोपीय संघ में 2.7 करोड़, यूके में 1.8 करोड़ और फिर भारत में 1.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Social Share

Advertisement