• breaking
  • News
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।

4 years ago
164

 

 

कोलकाता, 23 फरवरी 2021/    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का उद्घाटन भी करेंगे। PM एक दिन पहले ही राज्य के हुगली में रेलवे के प्रोग्राम में पहुंचे थे। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा। इस महीने उनका यह तीसरा बंगाल दौरा था। राज्य में इसी साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा ने यहां फोकस बढ़ा दिया है।

बलरामपुर में बना है श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। यह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बलरामपुर में है। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया है। इसमें 650 बेड हैं और लागत 250 करोड़ रुपए आई है।

इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहेंगे।

Social Share

Advertisement